3 July 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

3 July 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (3 जुलाई राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 3 जुलाई 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

3 July 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

3 July 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs July 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs July 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स जुलाई 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न जुलाई 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 3 जुलाई 2024

Q1. सिटी पैलेस म्यूज़ियम, उदयपुर में पर्यटकों के लिए कौन-सी नई गैलेरी शुरू की गई है?

(a) सोम निवास गैलेरी

(b) जय प्रकाश गैलेरी

(c) लाइफ इन जनाना गैलेरी

(d) फतेह निवास गैलेरी

Answer: C

Q2. राजस्थान ओलंपिक संघ का अध्यक्ष किसे बनाया गया है?

(a) अनिल व्यास

(b) ललित के पंवार

(c) नवीन महाजन

(d) मोहनलाल गर्ग

Answer:A

Q3. ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के पशुपालकों को पशु चिकित्सा संबंधी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए कौन-सी योजना शुरू की गई है?

(a) लाडो प्रोत्साहन योजना

(b) ए-हेल्प योजना

(c) मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

(d) मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना

Answer: B

Q4. हाल ही में राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम द्वारा राज्य की कितनी सहकारी समितियों को उत्कृष्टता एवं श्रेष्ठता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

(a) 15

(b) 10

(c) 7

(d) 8

Answer: D

Q5. पंचकुला, हरियाणा में 63वें राष्ट्रीय अंतरराज्यीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हैमर थ्रो में मंजू बाला ने कौन-सा पदक जीता है?

(a) रजत पदक

(b) स्वर्ण पदक

(c) कांस्य पदक

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer: B

Q6. हाल ही में ‘स्वस्थ राजस्थान’ संकल्प के तहत चिकित्सा विभाग ने किस अभियान की शुरुआत की है?

(a) मुख्यमंत्री स्टॉप डायरिया अभियान

(b) आभा आईडी बनाओ अभियान

(c) राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान

(d) उपर्युक्त सभी

Answer: D

Q7. हाल ही में किसने ‘मिस एलीट वर्ल्ड इंडिया 2024’ का खिताब जीता है?

(a) संजना शेखर

(b) अंशिका चौधरी

(c) हर्षिता बत्रा

(d) वैष्णवी शर्मा

Answer: A


भूगोल प्रश्न

Q1. ग्रीन ईयर रोग किस फसल में पाया जाता है?

Ans: बाजरा

हरित बाली रोग:  बाजरे में मुख्य रूप से हरित बाली रोग लगता है। इसे तुलासिता और अंग्रेजी में डाउनीमिलड्यू रोग भी कहा जाता है। बिजाई के 25 से 35 दिन बाद में और कुछ स्थानों पर एक से डेढ़ माह बाद रोग के लक्षण दिखते हैं। इस रोग की पहचान करने के लिए बाजरे की पत्तियों को उलट कर देखना चाहिए। इन पत्तियों के निचली सतह पर सफेद पाउडर दिखाई देने लगता है। इन पत्तियों पर कई बार उलझे हुए बालों जैसी संरचना दिखती है। ऊपर से सफेद लाइनें भी दिखेंगी। इसकी रोकथाम के लिए बीजोपचार कर लेना चाहिए।

Q2. होहोबा क्या है?

Ans: तिलहन फलस

Q3. राज्य का प्रथम पादप क्लिनिक कहाँ स्थित है?

Ans: जोधपुर

Leave a Comment

x