WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

29 June 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

29 June 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (29 जून राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 29 जून 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

29 June 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

29 June 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs June 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स जून 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न जून 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 29 जून 2024

Q1. राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष के पद पर किसे नियुक्त किया गया है?

(a) नवीन महाजन

(b) राजीव धनखड़

(c) गंगाराम मूलचंदानी

(d) अशोक गुप्ता

Answer: C

Q2. सरकारी स्कूलों में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् और यूनिसेफ द्वारा ‘सेल्फ एस्टीम एंड बॉडी कॉन्फिडेंस प्रोग्राम’ हेतु कौन-से जिलों का चयन किया गया है?

(a) डूंगरपुर, बाड़मेर

(b) अलवर, करौली

(c) उदयपुर, अजमेर

(d) उपर्युक्त सभी

Answer: D

Q3. जयपुर मिलिट्री स्टेशन प्लास्टिक वेस्ट से सड़क बनाने वाला देश का कौन-सा स्टेशन बना है?

(a) पहला

(b) दूसरा

(c) तीसरा

(d) चौथा

Answer: B

Q4. राज्य में ‘मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ की शुरुआत कहाँ से की जाएगी?

(a) टोंक

(b) बूँदी

(c) बाँसवाड़ा

(d) दौसा

Answer: A

Q5. भीमराव अंबेडकर राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना के तहत किस प्रशासनिक स्तर पर विशेष जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे?

(a) ग्राम पंचायत स्तर

(b) जिला परिषद् स्तर

(c) पंचायत समिति स्तर

(d) संभाग स्तर

Answer: C

Q6. राजस्थान में किस बायोलॉजिकल पार्क में लॉयन ब्रीडिंग सेंटर बनाया जाएगा?

(a) माचिया सफारी बायोलॉजिकल पार्क, जोधपुर

(b) सज्जनगढ़’बायोलॉजिकल पार्क, उदयपुर

(c) अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क, कोटा

(d) मरुधरा बायोलॉजिकल पार्क, बीकानेर

Answer: B

Q7. जलवायु परिवर्तन के कारण मानव स्वास्थ्य को होने वाले खतरों से बचाव के लिए राज्य में कहाँ मेट्रोपॉलिटन सर्विलांस यूनिट की स्थापना की जाएगी?

(a) बीकानेर

(b) उदयपुर

(c) जोधपुर

(d) जयपुर

Answer: D

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!