WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

27 June 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

27 June 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (27 जून राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 27 जून 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

27 June 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs June 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स जून 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न जून 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 27 जून 2024

Q1. हाल ही में किस चिकित्सा संस्थान ने दुर्लभ आनुवंशिक तंत्रिका विकार का सफलतापूर्वक इलाज करके राज्य में पहली महत्त्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है?

(a) जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, अजमेर

(b) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, जोधपुर

(c) सवाई मानसिंह अस्पताल, जयपुर

(d) डॉ. संपूर्णानंद मेडिकल कॉलेज, जोधपुर

Answer: B

Q2. जॉर्डन में आयोजित अंडर-17 एशियन चैंपियनशिप कुश्ती में भीलवाड़ा की किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है?

(a) अश्विनी विश्नोई

(b) कशिश गुर्जर

(c) दिशा फौजदार

(d) a और b दोनों

Answer: D

Q3. नवगठित 18वीं लोकसभा का अध्यक्ष (स्पीकर) किसे चुना गया है?

(a) धर्मेन्द प्रधान

(b) ओम बिड़ला

(c) भर्तृहरि महताब

(d) के. सुरेश

Answer: B

Q4. उदयपुर में राज्य के पहले बटरफ्लाई पार्क, चिल्ड्रन एडवेंचर जोन व लवकुश वाटिका का लोकार्पण किसके द्वारा किया गया है?

(a) डा. प्रेम चन्द बैरवा

(b) किरोड़ी लाल मीणा

(c) गुलाबचंद कटारिया

(d) कर्नल राज्यवर्धन राठौड़

Answer: C

Q5. ‘पीएम एकता मॉल’ पहल के तहत राजस्थान में कहाँ यूनिटी मॉल का निर्माण किया जाएगा?

(a) जयपुर

(b) जोधपुर

(c) बीकानेर

(d) कोटा

Answer: A

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा एक ही छत के नीचे मार्केट प्लेस उपलब्ध कराने के उद्देश्य से देशभर में ‘पीएम एकता मॉल’ बनाए जा रहे हैं। इसके तहत जयपुर में भी शीघ्र राजस्थान यूनिटी मॉल का निर्माण किया जाएगा।

Q6. कपड़ा रंगाई व विनिर्माण उद्योग से निकले अपशिष्ट जल के उपचार हेतु किस संस्थान ने नई नैनो तकनीक का विकास किया है?

(a) महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्व- विद्यालय, उदयपुर

(b) एम.बी.एम. विश्वविद्यालय, जोधपुर

(c) मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जयपुर

(d) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जोधपुर

Answer: D

Q7. जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में बन रहे 24 मंजिला आईपीडी टॉवर का नाम क्या रखा गया है?

(a) हेल्थ टॉवर

(b) निहाल टॉवर

(c) आयुष्मान टॉवर

(d) मेडिकल टॉवर

Answer: C

  • जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में बन रहे 24 मंजिला आईपीडी टॉवर का नाम आयुष्मान टॉवर रखा गया है। जयपुर में बन रही यह देश की सबसे ऊंची मेडिकल इमारत है।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!