WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

8 June 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

8 June 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (8 जून राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 8 जून 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

8 June 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

8 June 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs June 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स जून 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न जून 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 8 जून 2024

Q1. हाल ही में राजस्थान के किस राज्यसभा सदस्य की लोकसभा चुनाव में जीत हुई है?

(a) हनुमान बेनीवाल

(b) बृजेन्द्र ओला

(c) के.सी. वेणुगोपाल

(d) राजकुमार रोत

Answer: C

Q2. IPO के माध्यम से फंड राइज़िंग के लिए राजस्थान सरकार ने किसके साथ MoU किया है?

(a) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NSE)

(b) कलकत्ता स्टॉक एक्सचेंज (KSE)

(c) बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE)

(d) इंडियन कमोडिटी एक्सचेंज (ICE)

Answer: A

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और राजस्थान सरकार के बीच IPO के माध्यम से फंड राइजिंग के लिए एमओयू किया गया है, इसके जरिए राजस्थान के लिए फंड राइजिंग का रास्ता खुलने वाला है।

Q3. विश्व भर में प्रवासी संगठनों की ओर से किस IPS अधिकारी को न्यूयॉर्क में सम्मानित किया जाएगा?

(a) मकरंद देउस्कर

(b) उत्कल रंजन साहू

(c) राजीव कुमार शर्मा

(d) बीजू जॉर्ज जोसेफ

Answer: D

Q4. हाल ही में किस संस्थान के शोधकर्ताओं ने ई- व्हीकल को इमरजेंसी में कहीं भी चार्ज करने हेतु पॉर्टेबल चार्जिंग एडेप्टर का निर्माण किया है?

(a) MNIT, जयपुर

(c) IIT, जोधपुर

(c) MBM विश्वविद्यालय, जोधपुर

(d) BITS पिलानी, झुंझुनूँ

Answer: B

Q5. नेशनल हेल्थ मिशन की चाइल्ड केयर रैंकिंग में किस जिले को प्रथम स्थान मिला है?

(a) कोटा

(b) उदयपुर

(c) जोधपुर

(d) जयपुर

Answer: C

जोधपुर में नवजात बच्चों का केयर प्रदेश के अन्य मेडिकल कॉलेज व अस्पतालों से बेहतर है। इसीलिए इसे नेशनल हेल्थ मिशन से पहली रैंक मिली है। यह रैंक एमडीएम अस्पताल के स्पेशल न्यूबोर्न केयर यूनिट को मिली है।

Q6. हाल ही में किस पर्वतारोही ने ग्रीनलैंड के डाय-2 स्टेशन पर तिरंगा लहराया है?

(a) अनिल धनखड़

(b) सुमित सोमरा

(c) राजवीर नरूका

(d) नीरज चौधरी

Answer: D

जयपुर के माउंटेनियर नीरज चौधरी ने अनसुपोर्टेड ग्रीनलैंड आइस शीट क्रॉसिंग की है। नीरज चौधरी ने ग्रीनलैंड के डाय-2 स्टेशन पर तिरंगा लहराया है।

Q7. राज्य के किस जिला कलेक्टर द्वारा कोटा में ‘कामयाब कोटा’ मिशन के तहत कोचिंग संस्थानों में पहुंचकर शिक्षक के रूप में स्वयं मोटिवेशनल क्लास ली जा रही है?

(a) डॉ. रविंद्र गोस्वामी

(b) डॉ. सौम्या झा

(c) प्रकाश राजपुरोहित

(d) सिद्धार्थ सिहाग

Answer: A

डॉ. रविंद्र गोस्वामी ‘कामयाब कोटा’ मिशन के तहत कोचिंग संस्थानों में पहुंचकर शिक्षक के रूप में स्वयं मोटिवेशनल क्लास ले रहे हैं।

** ‘कामयाब कोटा’ अभियान के तहत जिला प्रशासन ने कोचिंग स्टूडेंट्स को तनाव से बाहर लाने, उनका मनोरंजन करने और समस्याओं का समाधान करते हुये उन्हें एक खुशनुमा माहौल देने के कई प्रयास किए हैं।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!