WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

7 June 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

7 June 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (7 जून राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 7 जून 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

7 June 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

7 June 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs June 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स जून 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न जून 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 7 जून 2024

Q1. हाल ही में किस नगर निगम के द्वारा जापान की मियावाकी पद्धति से ‘ग्रीन जोन’ बनाया जाएगा?

(a) जयपुर नगर निगम (हेरिटेज)

(b) जोधपुर नगर निगम (दक्षिण)

(c) जयपुर नगर निगम (ग्रेटर)

(d) कोटा नगर निगम

Answer: A               

Q2. भारतीय सेना द्वारा राजस्थान की किस रेंज में स्वदेशी डिलीवरी प्लेटफॉर्म का सफल परीक्षण किया गया है?

(a) कोणार्क कोर, जोधपुर

(b) चांधण फील्ड फायरिंग रेंज, जैसलमेर

(c) महाजन फील्ड फायरिंग रेंज, बीकानेर

(d) पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज, जैसलमेर

Answer: C

Q3. हाल ही में 41वीं सारस गणना किसके द्वारा की गई है?

(a) घना केवलादेव नेचुरल हिस्ट्री सोसायटी भरतपुर

(b) वन विभाग

(c) पर्यटन विभाग

(d) a और b दोनों

Answer: D

Q4. ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में किस फेस्टिवल का आयोजन को किया गया है?

(a) थार फेस्टिवल

(b) गणगौर फेस्टिवल

(c) मरु फेस्टिवल

(d) सर्द फेस्टिवल

Answer: B

Q5. राज्य के किस विश्वविद्यालय में साइबर सुरक्षा पर शोध एवं शिक्षा प्रसार केन्द्र शुरू किया जाएगा?

(a) राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा

(b) MNIT, जयपुर

(c) बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय, बीकानेर

(d) MBM विश्वविद्यालय, जोधपुर

Answer: C

Q6. एशिया का सबसे बड़ा रेलवे ट्रेनिंग मॉडल रूम कहाँ बनाया जाएगा?

(a) उदयपुर  

(b) जोधपु  

(c) जयपुर

(d) अजमेर

Answer: A

Q7. अवैध खनन और थार के रेगिस्तान के बढ़ते विस्तार को रोकने के लिए देश के राज्यों में ‘अरावली ग्रीन वॉल प्रोजेक्ट’ का संचालन किया जाएगा, जिसमे राजस्थान के कितने जिलों शामिल किया गया है?

(a) 45

(b) 33

(c) 25

(d) 18

Answer: D

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!