WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

24 May 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

24 May 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (24 मई राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 24 मई 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

24 May 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

24 May 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs May 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स मई 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न मई 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 24 मई 2024

Q1. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के रिसर्च के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक बैटरियों के विषैले तत्त्व कैडमियम को कौन-सी फसल द्वारा सोंख लिया जाता है?

(a) बाजरा

(b) ज्वार

(c) मक्का

(d) सरसो

Answer: B

Q2. NTCA द्वारा मंजूर राज्य के कुंभलगढ़ टाइगर रिज़र्व का विस्तार किन जिलों में होगा?

 (a) सिरोही व पाली

(b) उदयपुर व राजसमंद

(c) करौली व धौलपुर

(4) विकल्प a और b

Answer: D

Q3. अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को सुविधाजनक बनाने और राज्य में निवेश को बढ़ाने हेतु उद्योग और वाणिज्य विभाग के तहत राजस्थान निर्यात संवर्धन परिषद् ने किसके साथ MoU किया है?

(a) कट्स इंटरनेशनल, जयपुर

(b) भारतीय प्रबंधन संस्थान, उदयपुर

(c) राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान, जोधपुर

(d) राजस्थान कृषि अनुसंधान संस्थान, जयपुर

Answer: A

Q4. मध्य प्रदेश के महू में आयोजित ऑल इंडिया ओपन शूटिंग चैंपियनशिप में किसने स्वर्ण पदक जीता है?

(a) आयुष अरोड़ा

(b) रुद्रांश खंडेलवाल

(c) शिव प्रताप सिंह राठौड़

(d) अभिमन्यु सिंह भाटी

Answer: C

Q5. 20 से 22 मई, 2024 तक बीकानेर में सेना का कौन-सा युद्धाभ्यास संपन्न हुआ है?

(a) गगन शक्ति

(b) अनंत विजय

(c) भारत शक्ति

(d) तरंग शक्ति 2024

Answer: B

Q6. आनासागर झील में तेजी से फैलती जा रही जलकुंभी के कारणों का परीक्षण किस संस्थान द्वारा किया जायेगा?

(a) भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण (BSI)

(b) राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT)

(c) राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान (NEERI)

(d) केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB)

Answer: C

Q7. हाल ही में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा हर राज्य की राजधानी में कौन-सा भवन बनाने की घोषणा की गई है?

(a) जयपुर भवन

(b) राज भवन

(c) अटल भवन

(d) राजस्थान भवन

Answer: D

हाल ही में भजनलाल शर्मा ने ऐलान किया है, कि राज्य सरकार की ओर से अलग-अलग राज्यों की राजधानियों में राजस्थान भवन बनाए जाएंगे। दिल्ली और मुंबई में पहले से राजस्थान भवन बने हुए हैं।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!