WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

21 May 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

21 May 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (21 मई राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 21 मई 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

21 May 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

21 May 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs May 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स मई 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न मई 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 21 मई 2024

Q1. राजस्थान फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी कहाँ बनाई जाएगी?

(a) जयपुर

(b) जोधपुर

(c) उदयपुर

(d) बीकानेर

Answer: A

जयपुर में 100 एकड़ क्षेत्र में फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का निर्माण किया जाएगा है। यह विश्वविद्यालय फॉरेंसिक साइंस में विशेषज्ञ तैयार करने के साथ-साथ अनुसंधान को भी बढ़ावा देगा।

Q2. जॉर्जिया में होने वाले फिडे विश्वकप के लिए राज्य की किस शतरंज खिलाड़ी का चयन भारतीय टीम में किया गया है?

(a) अभिजीत गुप्ता

(b) तरुण शर्मा

(c) कियाना परिहार

(d) प्रियंका शर्मा

Answer: C

Q3. मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिज़र्व की किस वनकर्मी को देश की एकमात्र महिला क्रोकोडाइल रेस्क्यू एक्सपर्ट कहा जाता है?

(a) डॉ. मंजू जैन

(b) प्रेम कवर शक्तावत

(c) शीला आसोपा

(d) आशा रानी सुमन

Answer: B

Q4. विधानसभा अध्यक्ष द्वारा गठित विधानसभा की समितियों के संबंध में सूची-I व सूची-II का मिलान कीजिए-

सूची- (समिति)सूची-II (अध्यक्ष)
A. सदाचार समितिI. कालीचरण सर्राफ
B. विशेषाधिकार समितिII. पुष्पेंद्र सिंह
C. राजकीय उपक्रम समितिIII. संदीप शर्मा
D. प्रश्न एवं संदर्भ समिति कूटIV. हरिश चौधरी

कूट:-

(a)  II  IV  I  III

(b)  II  IV  III  I

(c)  IV  II  I  III

(d)  II  I  IV  III

Answer: C

Q5. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रत्येक संभाग स्तर पर एम्स की तर्ज किस संस्थान को स्थापित करने की घोषणा की है?

(a) राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी

(b) इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस

(c) राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer: B

Q6. बेनिन में UNFPA इंडिया द्वारा आयोजित ICPD-30% यूथ डायलॉग कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया है?

(a) प्रिया राठौड़

(b) डॉ. कृति भारती

(c) अंकित जैन

(d) नारायण लाल गुर्जर

Answer: A

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!