WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

17 May 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

17 May 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (17 मई राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 17 मई 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

17 May 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

17 May 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs May 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स मई 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न मई 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 17 मई 2024

Q1. राजस्थान की पहली महिला उप मुख्यमंत्री कौन हैं, जिनका हाल ही निधन हो गया है?

(a) मागरिट अल्वा

(b) डॉ. कमला बेनीवाल

(c) प्रतिभा पाटिल

(d) वसुंधरा राजे

Answer: B

कमला बेनीवाल

  • राजस्थान की पहली महिला मंत्री {1954} (मोहन लाल सुखाडिया सरकार)
  • राजस्थान की पहली महिला उपमुख्यमंत्री (2003) – (अशोक गहलोत सरकार)
  • त्रिपुरा, मिजोरम व गुजरात की राज्यपाल रही।
  • कमला बेनीवाल गुजरात की पूर्व राज्यपाल रही है, इसके अलावा कमला बेनीवाल 7 बार विधायक रही थी।

Q2. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने किस टाइगर रिज़र्व के आस-पास खनन पर रोक लगाकर राज्य सरकार को एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं?

(a) धौलपुर – करौली टाइगर रिज़र्व

(b) रणथंभौर टाइगर रिजर्व, सवाई माधोपुर

(c) राजगढ़ विषधारी टाइगर रिज़र्व, बूँदी

(d) सरिस्का टाइगर रिज़र्व, अलवर

Answer: D

Q3. IRSD के प्रतिष्ठित ‘यंग अचीवर अवॉर्ड- 2024’ के लिए राज्य के किस छात्र का चयन किया गया है?

(a) गर्वित गुप्ता

(b) डॉ. कृति भारती

(c) सिद्धि जौहरी

(d) जयनारायण चौधरी

Answer: A

Q4. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य में पर्यावरण संरक्षण हेतु कौन-सा अभियान चलाया जाएगा?

(a) हरित राजस्थान स्वस्थ राजस्थान

(b) हरि वन वृक्षारोपण अभियान

(c) घर-घर औषधि अभियान

(d) हर घर पेड़ अभियान

Answer: B

Q5. राजस्थान की शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स में डेस्टिनेशन वेडिंग का प्लान तैयार करने हेतु किसने निर्देश जारी किए हैं?

(a) भजनलाल शर्मा

(b) प्रेमचंद बैरवा

(c) दिया कुमारी

(d) मदन दिलावर

Answer: C

राजस्थान की शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स में डेस्टिनेशन वेडिंग का प्लान तैयार करने हेतु उप मुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दीया कुमारी ने निर्देश जारी किए हैं।

Q6. दक्षिण राजस्थान से कौन-सा वृक्ष लुप्त हो रहा है, जिससे क्षेत्र के जंगलों और लोगों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है?

(a) शमी

(b) सेमल

(c) देशी बबूल

(d) रोहिड़ा

Answer: B

Q7. हाल ही में हादसे के कारण चर्चित कौलिहान कॉपर खदान कहाँ पर स्थित है?

(a) खो दरीबा, अलवर

(b) देबारी, उदयपुर

(c) भीम रेलमगरा, राजसमंद  

(d) खेतड़ी, नीम का थाना

Answer: D

तांबा प्रमुख केंद्र– खेतड़ी, कॉपर, कोलिहान, चांदमारी, अकवाली

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!