WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

14 May 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

14 May 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (14 मई राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 14 मई 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

14 May 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

14 May 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs May 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स मई 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न मई 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 14 मई 2024

Q1. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने मौसमी बीमारियों की मॉनिटरिंग हेतु कौन-सा एप लॉन्च किया है?

(a) नेवा एप

(b) ODK एप

(c) उत्कर्ष किसान एप

(d) PCTS एप

Answer: B

Q2. शैक्षणिक सहयोग को बढ़ावा देने हेतु ड्रेक्सेल विश्वविद्यालय, USA ने किस संस्थान के साथ MoU किया है?

(a) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर

(b) MBM विश्वविद्यालय, जोधपुर

(c) राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय, अजमेर

(d) IIT, जोधपुर

Answer: C

Q3. बीकानेर नगर स्थापना दिवस के अवसर पर महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी द्वारा कौन-से अवॉर्ड की घोषणा की गई है?

(a) महाराजा गंगा सिंह शैक्षणिक अवॉर्ड

(b) महाराजा करणी सिंह खेलकूद अवॉर्ड

(c) राव बीका शैक्षणिक अवॉर्ड

(d) विकल्प a और b दोनों

Answer: D

Q4. भारतीय वॉलीबॉल संघ ने किसे भारत की सीनियर महिला वॉलीबॉल टीम का चीफ कोच नियुक्त किया है?

(a) महावीर सैनी

(b) दिव्यकृति सिंह

(c) जयनारायण चौधरी

(d) बसंत मान

Answer: C

Q5. देश का सबसे बड़ा गोबर आधारित बायोगैस प्लांट कहाँ स्थापित किया गया है?

(a) कोटा

(b) जोधपुर

(c) जयपुर

(d) बीकानेर

Answer: A

Q6. राजस्थान में जोधपुर के 566वें स्थापना दिवस के अवसर पर मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट द्वारा मारवाड़ का सर्वोच्च राव सीहा सम्मान इस साल किसे दिया गया है?

(a) इला अरुण

(b) डॉ. भीम सेन सिंघल

(c) डॉ. गजे सिंह राजपुरोहित

(d) दिव्या भाटिया

Answer: B

Q7. लंदन के ‘हाउस ऑफ लॉर्डस’ ने संगीत के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए किसे सम्मानित किया है?

(a) डॉ. हरीदास व्यास

(b) डॉ. राजेश कुमार व्यास

(c) मोहम्मद वकील

(d) शेर मोहम्मद

Answer: C

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!