11 May 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

11 May 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (11 मई राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 11 मई 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

11 May 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

11 May 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs May 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स मई 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न मई 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 11 मई 2024

Q1. सुप्रीम कोर्ट ने अरावली पर्वतमाला में हो रहे अवैध खनन से जुड़े मामले में राजस्थान सहित कितने राज्यों को दो महीने में रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं?

(a) 3 राज्य

(b) 4 राज्य

(c) 5 राज्य

(d) 2 राज्य

Answer: B

सुप्रीम कोर्ट ने अरावली पर्वतमाला में हो रहे अवैध खनन से जुड़े मामले में 4 राज्यों राजस्थान, गुजरात, हरियाणा व दिल्ली को दो महीने में रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं।

Q2. राजस्थान का पहला कॉमन फैसिलिटी सेंटर (CFC) कहाँ बन रहा है?

(a) भिवाड़ी, खैरथल – तिजारा

(b) सीतापुरा, जयपुर

(c) बोरानाडा, जोधपुर

(d) तिंवरी, जोधपुर

Answer: A

Q3. हाल ही में भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद् (ICSSR) के साथ मिलकर किसने बाल विवाह में फंसे बच्चों पर विश्व का पहला शोध किया है?

(a) डॉ. अल्पना काटेजा

(b) डॉ. राजेन्द्र सिंह

(c) डॉ. रूमा देवी

(d) डॉ. कृति भारती

Answer: D

Q4. नागौर के किसान नकुल परिहार ने किसानों व गृहिणी महिलाओं के लिए कौन-सा एप लॉन्च किया है?

(a) राज किसान जैविक एप

(b) राज किसान सुविधा एप

(c) उत्कर्ष किसान एप

(d) नेवा एप

Answer: C

Q5. राजस्थान टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा किस नए पर्यटन सहायता बल की तैनाती की जाएगी?

(a) पर्यटन गाइ सहायता बल

(b) पर्यटन महिला सहायता बल

(c) पर्यटन पुरुष सहायता बल

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer: B

Q6. बीकानेर स्थापना दिवस के अवसर पर बीकानेर के प्रवासी नागरिकों ने जिले के विकास हेतु कौन-सा अभियान शुरू किया है?

(a) मेरी मातृभूमि-मेरी जिम्मेदारी अभियान

(b) मेरा शहर – मेरा स्वाभिमान अभियान

(c) मेरी मातृभूमि- मेरा स्वाभिमान अभियान

(d) मेरा शहर- मेरी जिम्मेदारी अभियान

Answer: A

Q7. इंटरनेशनल ऑर्गनाइज़ेशन फॉर माइग्रेशन द्वारा जारी ‘वर्ल्ड माइग्रेशस् रिपोर्ट 2024’ के अनुसार भारत के किस राज्य से आंतरिक प्रवास पर जलवायु का गहरा प्रभाव पड़ा है?

(a) उत्तर प्रदेश

(b) मध्य प्रदेश

(c) राजस्थान

(d) उपर्युक्त सभी

Answer: D

Leave a Comment

x