WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

9 May 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

9 May 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (9 मई राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 9 मई 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

9 May 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

9 May 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs May 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स मई 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न मई 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 9 मई 2024

Q1. राजस्थान में कहाँ वेदों के प्रसार के लिए वेद पुस्तकालय की स्थापना की जाएगी?

(a) अजमेर

(b) जयपुर

(c) जोधपुर

(d) बीकानेर  

Answer: C

Q2. हाल ही में नाक से अलगोजा बजाने के लिए किस प्रसिद्ध कलाकार का नाम ‘इण्डिया बुक ऑफ रिकॉर्ड’ में दर्ज किया गया है?

(a) रामनाथ चौधरी

(b) अनवर खान

(c) मामे खान

(d) जानकीलाल भांड

Answer: A

Q3. 16वीं राजस्थान विधानसभा के लिए जनलेखा समिति का सभापति किसे नियुक्त किया गया है?

(a) मदन दिलावर

(b) कालीचरण सर्राफ

(c) टीकाराम जूली

(d) राज्यवर्धन सिंह राठौड़

Answer: C

Q4. हाल ही में जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 100 मीटर दौड़ में सबसे तेज धावक का खिताब किसने जीता है?

(a) जूही प्रजापत

(b) ग्रंथ महलावत

(c) युग चेलानी

(d) मोनिका जाट

Answer: B

Q5. केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (काजरी) ने खेजड़ी वृक्ष की कौन-सी उन्नत नस्ल बनाई है?

(a) छोंकरा नस्ल

(b) पुसा नस्ल

(c) शोभा नस्ल

(d) शमी नस्ल

Answer: C

खेजड़ी को शमी वृक्ष कहा जाता है, शमी वृक्ष का बहुत धार्मिक महत्व है। खेजड़ी के विभिन्न प्रदेशों में अलग-अलग कई नाम है उनमे कांडी, शमी, सुमरी, झांटी आदि। खेजड़ी पर जो फली लगती है, उसे सांगरी कहा जाता है।

Q6. स्केलर स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी, बेंगलुरु द्वारा सौर ऊर्जा से संचालित खरपतवार-नाशक आविष्कार के लिए किसे सम्मानित किया गया है?

(a) नरेश कुमावत

(b) रामधन लोढ़ा

(c) सुरेंद्र शर्मा

(d) राधेश्याम पारीक

Answer: B

Q7. क्वांटम विश्वविद्यालय, रुड़की द्वारा आयोजित राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता में किस विश्वविद्यालय ने विजेता ट्रॉफी जीती है?

 (a) डॉ. भीमराव अम्बेडकर विधि विश्वविद्यालय, जयपुर

(b) राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, जोधपुर

(c) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर

(d) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर

Answer: D

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!