WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

2 May 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

2 May 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (2 मई राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 2 मई 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

2 May 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंटअफेयर्स-https://myrpsc.in

2 May 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs May 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स मई 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न मई 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 2 मई 2024

Q1. राज्य के किस कृषि संस्थान ने बर्फीले क्षेत्रों में उगने वाले ‘चुकंदर चारा’ के बीज को थार के रेगिस्तान में उत्पादित होने के लिए अनुकूलित बनाया है?

(a) शुष्क वन अनुसंधान संस्थान, जोधपुर

(b) कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर

(c) केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान, जोधपुर

(d) राजस्थान कृषि अनुसंधान संस्थान, जयपुर

Answer: C

केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान जोधपुर, राजस्थान नई चारा फसल अर्थात चारा चुकंदर (बीटा वल्गरिस), एक ऐसा पौधा लेकर आया है जो औसतन 5 से 6 किलोग्राम वजन के कंद पैदा करता है।

Q2. राज्य के किस नगर निगम द्वारा अपशिष्ट खाने और गीले कचरे से बायो-सीएनजी गैस तैयार की जाएगी?

(a) नगर निगम जोधपुर (उतर)

(b) हेरिटेज नगर निगम, जयपुर

(c) नगर निगम कोटा

(d) नगर निगम जोधपुर (दक्षिण)

Answer: B

Q3. ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश की ओर से बनवाई गई ‘दक्ष प्रजापति’ की मूर्ति के शिल्पकार कौन है?

(a) राजेश भंडारी

(b) नरेश कुमावत

(c) लक्ष्मण व्यास

(d) सत्यनारायण पांडे

Answer: A

Q4. देश के किस राज्य द्वारा सर्वप्रथम योजनाओं के हिसाब से लाभार्थियों की पहचान करने हेतु ‘स्मार्ट डिजिटल’ प्लेटफॉर्म बनाया जा रहा है?

(a) पंजाब

(b) हरियाणा

(c) उत्तर प्रदेश

(d) राजस्थान

Answer: D

Q5. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस द्वारा कहां ‘फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम’ आयोजित किया गया है?

(a) डॉ. संपूर्णानंद मेडिकल कॉलेज, जोधपुर

(b) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान विज्ञान संस्थान, जोधपुर

(c) महात्मा गांधी चिकित्सा विज्ञान एवं टेक्नोलॉजी विश्वविद्यालय, जयपुर

(d) सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज, जयपुर

Answer: C

Q6. राजस्थान शिक्षा विभाग ने किन कक्षाओं के विद्यार्थियों हेतु गर्मियों की छुट्टियों में पढ़ने के लिए नई पहल की है?

(a) 11वीं से 12वीं कक्षा

(b) 5वीं से 8वीं कक्षा

(c) 8वीं से 10वीं कक्षा

(d) 9वीं से 11वीं कक्षा

Answer: A

Q7. आईआईटी जोधपुर ने किस राजस्थानी लोक वाद्य यंत्र को भौगोलिक संकेत की पहचान देने हेतु पंजीकरण की पहल की है?

(a) कमायचा

(b) भपंग

(c) मोरचंग

(d) सिंधी सारंगी

Answer: D

NOTE: 2023 में राजस्थान की पांच वस्तुओं को G.I. टैग दिया गया था –

  1. नाथद्वारा पिचवाई शिल्प
  2. बीकानेर काशीदाकारी शिल्प
  3. बीकानेर उस्ता कला शिल्प
  4. जोधपुर बंधेज शिल्प
  5. उदयपुर कोफ्तगारी धातु शिल्प।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!