WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

23 April 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

23 April 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (23 अप्रैल राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 23 अप्रैल 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

23 April 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

23 April 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs April 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स अप्रैल 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न अप्रैल 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 23 अप्रैल 2024

Q1. राजस्थान में पहली बार किस विश्वविद्यालय में जियो इनफॉर्मेटिक्स कोर्स की शुरुआत की गई है?

(a) कृषि विश्वविद्यालय, कोटा

(b) कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर

(c) श्री करण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर

(d) स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर

 Answer: B

Q2. आईआईटी जोधपुर ने किस संस्थान के साथ मिलकर संयुक्त रूप से रक्षा क्षेत्र में नवाचार व अनुसंधान हेतु ‘एकेडमिक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ का उद्घाटन किया है?

(a) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL)

(b) भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC)

(c) रक्षा अनुसंधान व विकास संस्थान (DRDO)

(d) भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL)

Answer: C

Q3. रिसर्च सोसाइटी ऑफ़ एनेस्थीसिया क्लीनिकल फार्मोकीलॉजी कॉन्फ्रेंस कहां की जा रही है?

(a) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, जोधपुर

(b) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर

(c) MBM विश्वविद्यालय, जोधपुर

(d) मारवाड़ चिकित्सा विश्वविद्यालय, जोधपुर

Answer: A

Q4. राजस्थान जूनियर टेनिस प्रतियोगिता के अंडर-18 आयु वर्ग में क्रमश: बालक और बालिका वर्ग का एकल खिताब किसने जीता है?

(a) मुकेश चौधरी और पूनम चौधरी

(b) रुद्रांश खंडेलवाल और प्रियंका शर्मा

(c) अंकित खंडेलवाल और वृंदा शर्मा

(d) अमित चौधरी और सिल्वी पाल

Answer: D

Q5. हाल ही में तत्कालीन भारतीय नौसेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अजय कुमार सिंह ने किस प्रसिद्ध मंदिर के दर्शन किए हैं

(a) करणी माता, देशनोक

(b) सच्चियाय माता, ओसिया

(c) तनोट माता, तनोट

(d) नागणेची माता, नागाणा

Answer: B

सच्चियाय माता का मंदिर राजस्थान के जोधपुर जिले में ओसियाँ गाँव में स्थित है। इन्हे ओसवाल, जैन, परमार, पंवार, कुमावत, राजपूत, जाट, चारण पारिक, माहेश्वरी इत्यादि जातियों के लोग पूजते हैं।

इस मंदिर का निर्माण परमार राजकुमार उपलदेव द्वारा करवाया गया था।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!