19 April 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (19 अप्रैल राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 19 अप्रैल 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
19 April 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs April 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स अप्रैल 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न अप्रैल 2024
राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 19 अप्रैल 2024
Q1. उदयपुर के बाद राजस्थान का तीसरा ‘बटरफ्लाई पार्क’ कहाँ बनाया जाएगा?
(a) कोटा
(b) जयपुर
(c) अजमेर
(d) जोधपुर
Answer: C
राजस्थान में बटरफ्लाई पार्क
- जयपुर (कुलिश स्मृति वन)
- उदयपुर (सज्जनगढ़)
- अजमेर
Q2. 16 अप्रैल, 2024 को हनुमानगढ़ जिले का नाम किस पहल के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है?
(a) वोट पाती
(b) सुगम्य
(c) वोट साथी
(d) लोक पाती
Answer: A
Q3. 16 अप्रैल, 2024 को राजस्थान पुलिस का कौन-सा स्थापना दिवस मनाया गया है?
(a) 70वाँ
(b) 74वाँ
(c) 80वाँ
(d) 75वाँ
Answer: D
- राजस्थान पुलिस का स्थापना दिवस 16 अप्रैल को मनाया जाता है।
- राजस्थान पुलिस का ध्येय वाक्य “अपराधियोँ में डर, आमजन में विश्वास“
Q4. जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया राजस्थान किस साइट को यूनेस्को की ग्लोबल जियो पार्क की श्रेणी में संरक्षित करने हेतु सूचीबद्ध किया गया है?
(a) रामगढ़ क्रेटर
(b) मेहरानगढ़ पहाड़ी
(c) कायलाना पहाड़ी
(d) अरावली पहाड़ियाँ
Answer: B
Q5. 15 मार्च, 2024 को राज्य जल संसाधन सूचना प्रणाली डैशबोर्ड का लोकार्पण किसने किया है?
(a) कलराज मिश्र
(b) दिया कुमारी
(c) सुरेश सिंह रावत
(d) राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़
Answer: C
Q6. देश में पहली बार किस सरकारी संस्थान में वर्ष 2024-25 की दैनन्दिनी का प्रकाशन भारतीय नव संवत्सर 2081 के चैत्र माह की शुक्ल प्रतिपदा से प्रारम्भ हो रहा है?
(a) राजभवन राजस्थान
(b) राजस्थान विधानसभा
(c) मुख्यमंत्री कार्यालय
(d) राजस्थान उच्च न्यायालय
Answer: B
राजस्थानी विधानसभा के बारे में
- अनुच्छेद- 168
- पहली विधानसभा- 1952 (सदस्य 160)
- वर्तमान विधानसभा- 16वीं (2023 से 2028)
- अध्यक्ष- वासुदेव देवनानी
- नेता प्रतिपक्ष- टीकाराम जूली
Q7. MBC आरक्षण हेतु हुए गुर्जर आंदोलन जाँच हेतु कौन-सा आयोग गठित किया गया?
(a) धर आयोग
(b) जसराज चोपड़ा आयोग
(c) जस्टिस कुड़ी समिति
(d) बंसल आयोग
Answer: D