16 April 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (16 अप्रैल राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 16 अप्रैल 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
16 April 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs April 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स अप्रैल 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न अप्रैल 2024
राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 16 अप्रैल 2024
Q1. राज्य का पहला एलिवेटेड रेवले ट्रेक कहाँ से कहाँ तक बनाया जाना प्रस्तावित है?
(a) दिल्ली-जोधपुर
(b) दिल्ली-जयपुर
(c) दिल्ली-उदयपुर
(d) दिल्ली-श्रीगंगानगर
Answer: B
☛ एलिवेटेड रेवले ट्रैक दिल्ली के बिजवासन से जयपुर के ढेहर का बालाजी तक बिछाया जाएगा। जयपुर दिल्ली के बीच करीब 4 स्टेशन प्रस्तावित हैं। प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत करीब 43 हजार करोड़ रुपए होगी।
Q2. हाल ही में किसे जयपुर में ‘स्वच्छ भारत अभियान’ का ब्रांड एंबेसेडर नियुक्त किया है?
(a) रवि विश्नोई
(b) सिद्धि जौहरी
(c) अंकित खंडेलवाल
(d) डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़
Answer: C
☛ नगर निगम जयपुर ग्रेटर की मेयर सौम्या गुर्जर ने एंकर और वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर अंकित खंडेलवाल को जयपुर में स्वच्छ भारत अभियान का ब्रांड एंबेसेडर बनाया है।
Q3. मारवाड़ क्षेत्र के प्रतिष्ठित ‘मारवाड़ रत्न महाराजा मानसिंह पुरस्कार’ से किसे सम्मानित किया जाएगा?
(a) गुलाब कोठारी
(b) शुभम शर्मा
(c) शेर मोहम्मद
(d) अरुंधति सुब्रमण्यम
Answer: A
Q4. राज्य में मॉडल पासपोर्ट ऑफिस की तर्ज पर कितने मॉडल उप पंजीयक कार्यालय खोले जा रहे हैं?
(a) 7
(b) 20
(c) 15
(d) 10
Answer: D
Q5. ऑल इंडिया इंटर जोनल महिला हैंडबॉल स्पर्द्धा कहाँ आयोजित की जा रही है?
(a) भरतपुर
(b) उदयपुर
(c) अजमेर
(d) जयपुर
Answer: B
Q6. हाल ही में उदयपुर के नारायण सेवा संस्थान द्वारा दिव्यांगजन हेतु हाईटेक ट्रेनिंग सेंटर कहाँ शुरू करने का प्रस्ताव रखा गया है?
(a) जयपुर
(b) जोधपुर
(c) कोलकाता
(d) नई दिल्ली
Answer: C
☛ उदयपुर के नारायण सेवा संस्थान द्वारा बंगाल के दिव्यांगजनों को शारीरिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से समर्थ बनाने के लिए हाईटेक ट्रेनिंग सेंटर कोलकाता में शुरू करने का प्रस्ताव रखा गया है।
Q7. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने अध्यापक शिक्षा के लिए 4 वर्षों का IETEP कोर्स किस संस्थान को सौंपने का निर्णय लिया है?
(a) IIT, जोधपुर
(b) IIIT, कोटा
(c) IIM, उदयपुर
(d) GGTU, बाँसवाड़ा
Answer: A