WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

9 April 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

9 April 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (9 अप्रैल राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 9 अप्रैल 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

9 April 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

9 April 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs April 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स अप्रैल 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न अप्रैल 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 9 अप्रैल 2024

Q1. साइबर क्राइम के प्रति जन-जागरूकता अभियान चलाने हेतु राजस्थान पुलिस ने किसके साथ एमओयू किया है?

(a) राष्ट्रीय साइबर अपराध रिर्पोटिंग पोर्टल

(b) CBS साइबर फाउंडेशन

(c) भारतीय साइबर अपराध समन्वय केन्द्र

(d) संयुक्त साइबर समन्वय दल

Answer: B

Q2. सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार किस शहर का 79.23 प्रतिशत हिस्सा हिट सेंटर (बेहद गर्म क्षेत्र) में बदल रहा है?

(a) पाली

(b) चूरू

(c) जयपुर

(d) जैसलमेर

Answer: C

Q3. राज्य निर्वाचन विभाग द्वारा शत प्रतिशत मतदान के लिए 7 से 14 अप्रैल, 2024 तक कौन सा अभियान चलाया जा रहा है?

(a) आओ बूथ चले अभियान

(b) वोट फ्रॉम होम

(c) अपना वोट अपना अधिकार

(d) आओ सभी मिलकर मतदान करें

Answer: A

राज्य निर्वाचन विभाग द्वारा शत प्रतिशत मतदान के लिए 7 से 14 अप्रैल, 2024 तक आओ बूथ चले अभियान चलाया जा रहा है।

Q4. आंध्र प्रदेश के के. सी. पुल्लैया फाउंडेशन ने किसे ‘नेशनल सेवा रतन 2024’ से सम्मानित किया है?

(a) रूमा देवी

(b) नीरू यादव

(c) सिद्धि जोहरी

(d) डॉ. कृति भारती

Answer: D

के.सी. पुल्लैया फाउंडेशन की ओर से देश भर से चार क्षेत्रों में नामचीन शख्शियतों को चुना गया। जिसमे केसी पुल्लैया मेमोरियल नेशनल सेवा रत्न अवार्ड 2024 डॉ.कृति भारती को प्रदान किया गया।

** जोधपुर की डॉ.कृति भारती ने बाल विवाह के विरुद्ध मुहिम चलाकर एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवाया है।

Q5. 33वीं सब-जूनियर बालिका राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में राजस्थान टीम ने कौन सा पदक जीता है?

(a) रजत पदक

(b) कांस्य पदक

(c) स्वर्ण पदक

(d) उपरोक्त सभी

Answer: A

Q6. साउथ कोरिया में आयोजित 25वें वर्ल्ड स्काउट जंबूरी में शामिल हुए किस स्काउट को केंद्र सरकार द्वारा ब्रॉन्ज पिन से सम्मानित किया गया है?

(a) मुनेश गुर्जर

(b) जितेंद्र शर्मा

(c) शुभम शर्मा

(d) शेर मोहम्मद

Answer: C

Q7. जगतपुरा, जयपुर में किस अत्याधुनिक भव्य सांस्कृतिक केंद्र का निर्माण किया जा रहा है?

(a) सीताराम कल्चर सेंटर

(b) हरे कृष्ण कल्चर सेंटर

(c) डेजर्ट कल्चर सेंटर

(d) अक्षर धाम कल्चर सेंटर

Answer: B

  • जयपुर के जगतपुरा में अविश्वसनीय, अत्याधुनिक मंदिर और सांस्कृतिक केंद्र ‘हरे कृष्ण कल्चर सेंटर’ का निर्माण हो रहा है।
  • यह भव्य सांस्कृतिक केंद्र हरे कृष्ण मार्ग, जगतपुरा पर 6 एकड़ भूमि में बनाया जा रहा है, यह प्रोजेक्ट 2027 तक पूरा होने की संभावना है।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!