WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

6 April 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

6 April 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (6 अप्रैल राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 6 अप्रैल 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

6 April 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

6 April 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs April 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स अप्रैल 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न अप्रैल 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 6 अप्रैल 2024

Q1. गोवा में राज्य के किस युवा लोक कलाकार को ‘इंडियाज एक्सीलेंस अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है?

(a) शेर मोहम्मद

(b) डॉ. हरिदास व्यास

(c) डॉ. राजेश कुमार व्यास

(d) रत्न कुमार सांभरिया

Answer: A

बाड़मेर के युवा कलाकार शेर मोहम्मद को गोवा में ‘इंडियाज एक्सीलेंस अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है। शेर मोहम्मद राजस्थान के फोक म्यूजिक के डवलपमेंट के लिए कर रहे कार्य कर रहे हैं।

Q2. राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत होम वोटिंग के लिए 25 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कितने रिकॉर्ड पंजीकरण हुए हैं?

(a) 17,685

(b) 36,558

(c) 76,636

(d) 58,942

Answer: C

Q3. केंद्रीय मंत्रालय व स्विमिंग फेडरेशन के संयुक्त तत्वाधान में अस्मिता खेलो इंडिया विमेंस तैराकी प्रतियोगिता में किस खिलाड़ी ने तीन स्वर्ण पदक जीते हैं?

(a) छवि जैन

(b) दक्षिणा जोशी

(c) भक्ति शर्मा

(d) अर्जुन लाल जाट

Answer: B

Q4. राजस्थान राज्य स्कूल शिक्षा परिषद ने राज्य के कितने महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों में रोबोटिक लैब स्वीकृत की है?

(a) 115

(b) 100

(c) 135

(d) 201

Answer: D

राजस्थान राज्य स्कूल शिक्षा परिषद ने राजस्थान की 201 महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों में रोबोटिक लैब स्वीकृत की है, जिनमें 163 माध्यमिक शिक्षा 38 एलिमेंटरी स्तर पर स्थापित होगी।

Q5. आगरा में आयोजित खेल लेक्रोस की पहली राष्ट्रीय स्पर्धा के जूनियर पुरुष वर्ग का खिताब किसने जीता है?

(a) महाराष्ट्र

(b) हरियाणा

(c) राजस्थान

(d) गुजरात

Answer: C

Q6. भटिंडा, पंजाब में आयोजित 164वीं इंडियन ओपन प्रतियोगिता शॉटगन 2024 में किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है?

(a) महिपाल सिंह

(b) संदीप कुमार

(c) आकाश

(d) रुद्रांश खंडेलवाल

Answer: A

राजस्थान के निशानेबाज महिपाल सिंह शेखावत ने भटिंडा, पंजाब में आयोजित 164वीं इंडियन ओपन प्रतियोगिता शॉटगन 2024 में स्वर्ण पदक जीता है।

2 अप्रैल को शुरू हुए इस टूर्नामेंट में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के 50 से अधिक निशानेबाजों ने सभी श्रेणियों में भाग लिया।

Q7. राजस्थान से राज्यसभा सांसद के रूप में किस पूर्व प्रधानमंत्री का कार्यकाल पूर्ण हो गया है?

(a) सोनिया गांधी

(b) डॉ. मनमोहन सिंह

(c) जगदीप धनखड़

(d) लालकृष्ण आडवाणी

Answer: B

राज्यसभा के बारे में

  • भारतीय संविधान का अनुच्छेद-80, राज्यसभा के गठन का प्रावधान करता है। राज्यसभा के सदस्यों की अधिकतम संख्या 250 हो सकती है।
  • यह एक स्थायी सदन है, अर्थात् राज्यसभा का विघटन कभी नहीं होता है।
  • राज्यसभा के सदस्यों का कार्यकाल 6 वर्ष होता है। जबकि राज्यसभा के एक-तिहाई सदस्यों का चुनाव हर दूसरे वर्ष में किया जाता है।
  • भारत के उपराष्ट्रपति राज्यसभा के सभापति होते हैं।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!