WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

30 March 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

30 March 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (30 मार्च राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 30 मार्च 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

30 March 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

30 March 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs March 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स मार्च 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न मार्च 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 30 मार्च 2024

Q1. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 3 से 8 के बच्चों के लिए कौन-सा AI एप लॉन्च किया है?

(a) टीचर तारा

(b) परम मित्र

(c) जादुई पिटारा

(d) कथा सखी

Answer: C

Q2. दो दिवसीय चिल्ड्रन लिटरेचर फेस्टिवल ‘बुकरू’ का आयोजन कहाँ किया जा रहा है?

(a) जवाहर कला केंद्र, जयपुर

(b) राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर

(c) राजस्थान हिंदी ग्रंथ अकादमी, जयपुर

(d) राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर

Answer: A

जवाहर कला केन्द्र, जयपुर में 30 से 31 मार्च को दो दिवसीय बुकरू चिल्ड्रन लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। फेस्टिवल में 4 से 14 वर्ष के बच्चे हिस्सा ले सकेंगे।

Q3. हाल ही में किस संस्थान के शोधकर्ताओं ने स्मार्ट फोन से ब्लडशूगर की जाँच हेतु मेडिकल डिवाइस विकसित की है?

(a) SMS मेडिकल कॉलेज, जयपुर

(b) AIIMS, जोधपुर

(c) डॉ. संपूर्णानंद मेडिकल कॉलेज, जोधपुर

(d) IIT, जोधपुर

Answer: D

Q4. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के अनुसार राजस्थान के किस जिले में सर्वाधिक 100 से 109 आयु वर्ग के मतदाता हैं?

(a) पाली

(b) झुंझुनूँ

(c) सीकर

(d) भरतपुर

Answer: B

Q5. राजस्थान कला और संस्कृति विभाग एवं लोकायन संस्थान के संयुक्त तत्त्वावधान में प्रसिद्ध ‘कला रंग राग’ महोत्सव का आयोजन कहाँ किया जा रहा है?

(a) बाड़मेर

(b) जैसलमेर

(c) बीकानेर

(d) जोधपुर

Answer: C

राजस्थान कला और संस्कृति विभाग एवं लोकायन संस्थान के संयुक्त तत्त्वावधान में प्रसिद्ध दो दिवसीय ‘कला रंग राग’ महोत्सव का आयोजन बीकानेर में किया जा रहा है।

  • इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य लोक कला और संस्कृति को संरक्षित रखना है।
  • दो दिवसीय कला रंग में आमजन को राजस्थान के पारम्परिक नृत्य शैलियों और वाद्य यंत्र देखने को मिलेंगे।

Q6. नेशनल-इंटरनेशनल एक्रिडेशन से मान्यता पाने वाली राज्य की पहली SRL जाँच लैब किस अस्पताल में स्थित है?

(a) जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, अजमेर

(b) गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, कोटा

(c) डॉ. संपूर्णानंद मेडिकल कॉलेज, जोधपुर

(d) सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज, जयपुर

Answer: A

Q7. पीएम कुसुम सी योजना के फास्ट ट्रैक क्रियान्वयन से देश में कौन-सा डिस्कॉम बिजली वितरण करने वाली पहली कंपनी है?

(a) जयपुर डिस्कॉम

(b) कोटा डिस्कॉम

(c) अजमेर डिस्कॉम

(d) जोधपुर डिस्कॉम

Answer: D

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!