WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

28 March 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

28 March 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (28 मार्च राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 28 मार्च 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

28 March 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

28 March 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs March 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स मार्च 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न मार्च 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 28 मार्च 2024

Q1. श्री गंगानगर पुलिस प्रशासन ने मादक पदार्थ, शराब और हथियारों की तस्करी पर नकेल कसने हेतु कौन-सा अभियान शुरू किया है

(a) ऑपरेशन गरिमा

(b) ऑपरेशन निर्भय

(c) ऑपरेशन क्लीन स्वीप

(d) ऑपरेशन क्राइम कंट्रोल

Answer: C

श्रीगंगानगर में पुलिस ने मादक पदार्थ, शराब और हथियारों की तस्करी पर नकेल कसने के लिए ‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप‘ शुरू किया है। इस अभियान के तहत लोगों की पहचान सत्यापित करने के लिए घर-घर सर्वेक्षण किया जा रहा है।

Q2. नाबार्ड द्वारा राज्य का पांचवा बहुउद्देशीय ग्रामीण हाट बाजार कहां बनाया गया है?

(a) काजरी जोधपुर

(b) ठीकरिया, सीकर

(c) खाजूवाला, बीकानेर

(d) कोयलवाव, पाली

Answer: B

  • नाबार्ड द्वारा राज्य का पांचवा बहुउद्देशीय ग्रामीण हाट बाजार ठीकरिया, सीकर में बनाया गया है।
  • जिसमें सीकर लोकल स्तर पर होने वाली कृषि उपज, किसान व महिला समूहों द्वारा तैयार की जाने वाली आम जरूरत की वस्तुओं बेचा जा सकेगा।

Q3. लोकसभा चुनाव-2024 के लिए उम्मीदवारों की खर्च सीमा को बढ़ाकर कितना किया गया है?

(a) 95 लाख

(b) 75 लाख

(c) 1 करोड़

(d) 80 लाख

Answer: A

भारतीय चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव-2024 के लिए उम्मीदवारों की खर्च सीमा को 70 लाख से बढ़ाकर 95 लाख रुपए कर दिया गया है।

Q4. योग साधना एवं गीता के मंत्रों से रोगों का उपचार एवं शोध हेतु किस संस्थान ने गीता धाम ट्रस्ट तिंवरी  के साथ एमओयू किया है?

(a) ओम आश्रम योग विश्वविद्यालय जाडन, पाली

(b) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली

(c) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, जोधपुर

(d) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर

Answer: D

  • योग साधना एवं गीता के मंत्रों से रोगों का उपचार एवं शोध हेतु डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर ने गीता धाम ट्रस्ट तिंवरी  के साथ एमओयू किया है।
  • विश्वविद्यालय में योग साधना एवं मंत्र चिकित्सा अध्ययन केंद्र की स्थापना का उद्देश्य “सर्वे भवन्तु सुखिनः। सर्वे सन्तु निरामया” है। विश्व कल्याण की संकल्पना को साकार करना होगा।

Q5. हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम ने राजस्थान का दौरा किया है?

(a) ऑस्ट्रेलिया

(b) सिंगापुर

(c) मलेशिया

(d) श्रीलंका

Answer: B

सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम राजस्थान के जोधपुर दौरे पर पहुँचे है। भारतीय मूल के अर्थशास्त्री, थर्मन शनमुगरत्नम ने सितंबर 2023 में सिंगापुर के 9वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!