WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

22 March 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

22 March 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (22 मार्च राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 22 मार्च 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

22 March 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

22 March 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs March 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स मार्च 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न मार्च 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 22 मार्च 2024

Q1. शिक्षा विभाग की किस अभिनव पहल द्वारा राज्य के समस्त राजकीय विद्यालयों में शैक्षिक एवं प्रशासनिक वस्तुस्थिति की आवश्यक सूचनाएं संकलित की गई है?

(a) विद्यालय दर्पण

(b) विद्यालय एक नजर में

(c) राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer: B

राज्य के समस्त राजकीय विद्यालयों में विद्यालय की शैक्षिक एवं प्रशासनिक वस्तुस्थिति की आवश्यक सूचनाएँ ‘विद्यालय एक नजर में’ शीर्षक के अन्तर्गत संकलित कर अद्यतन रूप से विद्यालय में रखी जाएगी।

Q2. अंतरराष्ट्रीय संस्था मैथ टेक थिंकिंग फाउंडेशन द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड किसे दिया गया है?

(a) सीता भार्गव

(b) ज्योति चौधरी

(c) वृंदा शर्मा

(d) प्रो. एस.के. सिंह

Answer: D

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय (RTU) कोटा के कुलपति प्रो. एस.के. सिंह को अंतरराष्ट्रीय संस्था मैथ टेक थिंकिंग फाउंडेशन द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया है।

Q3. डेंटल स्टूडेंट्स के बीच तकनीकी ज्ञान के आदान-प्रदान तथा शोध हेतु अमेरिका की न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी ने किस संस्थान के साथ एमओयू किया है?

(a) NIMS डेंटल कॉलेज, जयपुर

(b) AIIMS, जोधपुर

(c) महात्मा गांधी डेंटल कॉलेज, सीतापुरा

(d) राजस्थान राज्य दंत चिकित्सा परिषद, जयपुर

Answer: C

Q4. पंचकुला में संपन्न नेशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता में किसने मास्टर किताब जीता है?

(a) हिमानी पूनिया

(b) कृष्णा नागर

(c) संस्कार सारस्वत

(d) सिद्धि जोहरी

Answer: A

  • पंचकूला में संपन्न नेशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता में जयपुर की हिमानी पूनिया ने 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में मास्टर किताब जीता है।
  • हिमानी पूनिया ने फाइनल में महाराष्ट्र की अदिति रोड को सीधे गेमों में पराजित किया है।

Q5. गोविंद देव जी के मंदिर में चल रहे दो दिवसीय फागोत्सव में किसे गोविंद अवार्ड से सम्मानित किया गया है?

(a) जानकी लाल

(b) दिलीप भट्ट

(c) ईश्वर दत माथुर

(d) अक्षय भटासागर

Answer: C

Q6. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा किस अभियान के तहत तिरुवंतपुरम, केरल में तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है?

(a) प्रकाश

(b) स्टार्स

(c) शाला दर्पण

(d) माय एप लॉ

Answer: B

यह तीन दिवसीय कार्यशाला केंद्र प्रायोजित योजना, स्ट्रेंथेनिंग टीचर लर्निंग एंड रिजल्ट्स फॉर स्टेट्स (स्टार्स) कार्यक्रम का हिस्सा है, जो विश्व बैंक द्वारा समर्थित है।

Q7. भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान उदय प्रताप सहारण को लोकसभा चुनाव के लिए किस जिले का यूथ आइकन बनाया गया है?

(a) बीकानेर

(b) बाड़मेर

(c) हनुमानगढ़

(d) श्रीगंगानगर

Answer: D

  • भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान उदय प्रताप सहारण को लोकसभा चुनाव के लिए श्रीगंगानगर जिले का यूथ आइकन बनाया गया है।
  • लोकसभा चुनाव 2024 में 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों तथा 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता वालों को होम वोटिंग की सुविधा मिलेगी।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!