WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

15 March 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

15 March 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (15 मार्च राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 15 मार्च 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

15 March 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

15 March 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs March 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स मार्च 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न मार्च 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 15 मार्च 2024

Q1. राष्ट्रीय नदी संरक्षण निदेशालय द्वारा किस नदी के पुनरुद्वार परियोजना के लिए 172.58 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है?

(a) चंबल नदी

(b) सूकड़ी नदी

(c) जोजरी नदी

(d) घग्गर नदी

Answer: C

राष्ट्रीय नदी संरक्षण निदेशालय द्वारा जोजरी नदी के पुनरुद्वार परियोजना के लिए 172.58 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।

Q2. राज्य सरकार द्वारा नवगठित राजस्थान इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसफॉर्मेशन एंड इनोवेशन (रीति) के अध्यक्ष कौन होंगे?

(a) प्रधानमंत्री

(b) मुख्यमंत्री

(c) शिक्षा मंत्री

(d) मुख्य सचिव

Answer: B

राज्य सरकार द्वारा नवगठित राजस्थान इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसफॉर्मेशन एंड इनोवेशन (रीति) के अध्यक्ष मुख्यमंत्री होंगे। पूर्व में गठित ‘मुख्यमंत्री राजस्थान आर्थिक सुधार सलाहकार परिषद्‘ के स्थान पर ‘रीति’ का गठन किया गया है।

Q3. राज्य सरकार ने सुंदर कांति जोशी खेल पुरस्कारों की सूची में किस अवार्ड श्रेणी को जोड़ा है?

(a) सीनियर सैनी

(b) जूनियर श्रेणी

(c) सब जूनियर श्रेणी

(d) लाइफ टाइम अचीवमेंट श्रेणी

Answer: D

Q4. राजस्थान में ई-ड्राइविंग लाइसेंस और ई-पंजीयन प्रमाण पत्र की सुविधा कब से लागू की जाएगी?

(a) 1 अप्रैल, 2024 

(b) 1 जून, 2024

(c) 7 जुलाई, 2024

(d) 31 मार्च, 2024

Answer: A

1 अप्रैल, 2024 से राजस्थान में ई-ड्राइविंग लाइसेंस और ई-पंजीयन प्रमाण पत्र की सुविधा लागू की जाएगी।

Q5. पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप में भरतपुर के रुद्रांश खंडेलवाल ने टीम स्पर्धा में कौन-सा पदक जीता है?

(a) रजत पदक

(b) कांस्य पदक

(c) स्वर्ण पदक

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer: C

भरतपुर के रुद्रांश खंडेलवाल ने दिल्ली की कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रहे पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप में वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ टीम स्पर्धा में स्वर्ण और व्यक्तिगत स्पर्धा में रजत पदक जीता है।

Q6. राज्य सरकार द्वारा ब्लॉक स्तर पर किस खेल अकादमी की स्थापना की जाएगी?

(a) लिंबाराम तीरंदाजी अकादमी

(b) खुशीराम बास्केटबॉल अकादमी

(c) मथुरा दास माथुर क्रिकेट अकादमी

(d) देवेंद्र झाझड़िया पैरा खेल अकादमी

Answer: B

Q7. राजस्थान रोडवेज ने वरिष्ठ नागरिकों के बस किराए में छूट को 30% से बढ़कर कितने प्रतिशत किया है?

(a) 40 प्रतिशत

(b) 35 प्रतिशत

(c) 60 प्रतिशत

(d) 50 प्रतिशत

Answer: D

राजस्थान सरकार ने राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (रोडवेज) की साधारण एवं द्रुतगामी श्रेणी की बसों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए किराए में छूट को 30 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया है।

गहलोत सरकार में राजस्थान रोडवेज की बसों में महिलाओं के लिए 50 फीसदी छूट शुरू की गई थी।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!