WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

12 March 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

12 March 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (12 मार्च राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 12 मार्च 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

12 March 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

12 March 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs March 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स मार्च 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न मार्च 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 12 मार्च 2024

Q1. मुख्यमंत्री बालिका संबल योजना के तहत दी जाने वाली राशि को ₹10000 से बढ़ाकर कितना किया गया है?

(a) 30 हजार रूपये

(b) 20 हजार रूपये

(c) 40 हजार रूपये

(d) 50 हजार रूपये

Answer: A

राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मुख्यमंत्री बालिका संबल योजना के तहत दी जाने वाली राशि को 10 हजार रुपए से बढ़ाकर 30 हजार रुपए कर दिया है।

योजना के तहत पहली व दूसरी बालिका के जन्म पर और उसके बाद नसबंदी करवाने की स्थिति में यह राशि दी जाएगी।

Q2. छबड़ा थर्मल प्लांट पर 1600 मेगावॉट अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल कोयला आधारित विद्युत परियोजना स्थापित करने के लिए राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम ने किसके साथ समझौता किया है?

(a) कॉल इंडिया लिमिटेड

(b) रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी लिमिटेड

(c) राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम लिमिटेड (NTPC)

(d) अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड

Answer: C

राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम द्वारा छबड़ा तापीय विद्युत परियोजना में 1600 मेगावाट कोयला आधारित परियोजना के लिए एनटीपीसी के साथ समझौता किया है।

Q3. सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डॉ. डी. वाई चंद्रचूड़ ने राजस्थान उच्च न्यायालय की वर्चुअल बेंच का उद्घाटन कहां किया है?

(a) जयपुर

(b) बीकानेर

(c) जोधपुर

(d) उदयपुर

Answer: B

Q4. केंद्र सरकार द्वारा गंगनहर प्रणाली में ऑटोमेशन एवं स्काडा की स्थापना हेतु कितनी राशि की परियोजना को स्वीकृति प्रदान की गई है?

(a) 675 करोड रुपए

(b) 597 करोड़ रुपए

(c) 442 करोड़ रुपए

(d) 695 करोड़ रुपए

Answer: D

गंगनहर प्रणाली में अत्याधुनिक ऑटोमेशन एवं स्काडा स्थापित किया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा 695 करोड़ रुपए की परियोजना स्वीकृत की गई है।

इस प्रणाली के स्थापित होने से गंगनहर के अंतिम छोर तक के किसानों को सिंचाई के लिए पूरा पानी मिल सकेगा।

Q5. राजस्थान क्रिकेट संघ (RAC) का कार्यवाहक अध्यक्ष किसे बनाया गया है?

(a) धनंजय सिंह

(b) डॉ. धर्मपाल जरौली

(c) मो. फुरकान खान

(d) अक्षय भटासागर

Answer: A

धनंजय सिंह को राजस्थान क्रिकेट संघ (RAC) का कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया है।

राजस्थान क्रिकेट संघ (RAC)

  • राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की स्थापना 1931 में अजमेर में हुई थी, और इसे पहले राजपूताना क्रिकेट एसोसिएशन के नाम से भी जाना जाता था।

Q6. 9 मार्च, 2024 को ‘सदाकाल गुजरात कार्यक्रम-2024’ कहां आयोजित किया गया है?

(a) शहीद पूनम सिंह स्टेडियम, जैसलमेर

(b) मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर, जोधपुर

(c) बिड़ला ऑडिटोरियम, जयपुर

(d) जयनारायण व्यास मेमोरियल हॉल, जोधपुर

Answer: C

जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में सदाकाल गुजरात कार्यक्रम-2024 का भव्य आयोजन किया गया।

Q7. हाल ही में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण कहां किया गया है?

(a) चेन्नई

(b) हैदराबाद

(c) अयोध्या

(d) नई दिल्ली

Answer: B

हैदराबाद के बेगम बाजार महाराणा प्रताप चौक पर महाराणा प्रताप की 21 फुट की प्रतिमा का अनावरण किया गया है। यह प्रतिमा, शहर में अपनी तरह की सबसे बड़ी, श्रद्धेय राजपूत योद्धा की स्थायी विरासत के प्रमाण के रूप में कार्य करती है।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!