जयपुर मेट्रो फेज 2: सीतापुरा से अंबाबाड़ी और विद्याधर नगर तक विस्तार किया जाएगा

जयपुर मेट्रो फेज 2: सीतापुरा से अंबाबाड़ी और विद्याधर नगर तक विस्तार किया जाएगा- जयपुर मेट्रो की शुरुआत 3 जून 2015 को चांदपोल और मानसरोवर के बीच की गई थी। जयपुर मेट्रो रेल प्रणाली कोलकाता, दिल्ली, बैंगलोर, गुरुग्राम और मुंबई के बाद भारत की छठी मेट्रो रेल प्रणाली है।

जयपुर मेट्रो फेज 2: सीतापुरा से अंबाबाड़ी और विद्याधर नगर तक विस्तार किया जाएगा-https://myrpsc.in

जयपुर मेट्रो फेज 2: सीतापुरा से अंबाबाड़ी और विद्याधर नगर तक विस्तार

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर मेट्रो के नए फेज सीतापुरा से अंबाबाड़ी एवं विद्याधर नगर तक विस्तार की DPR नए सिरे से बनाने के निर्देश दिए है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 100 दिवसीय कार्ययोजना में शामिल जयपुर मेट्रो के फेज 1-D (मानसरोवर से 200 फीट बाईपास पर अजमेर रोड चौराहे तक) का शिलान्यास भी शीघ्र किया जाएगा।

फेज 2 की कनेक्टिविटी

  • यातायात सुगमता के लिए मेट्रो सुविधा जयपुर के मुख्य उत्तर-दक्षिण यातायात कॉरिडोर पर प्रस्तावित है।
  • फेज 2 कॉरिडोर सीतापुरा और वी. के. आई. औद्योगिक क्षेत्र एवं एस.एम.एस. अस्पताल, एस.एम.एस. स्टेडियम, टोंक रोड, गांधीनगर रेलवे स्टेशन, टोंक फाटक, रामबाग सर्किल और नारायण सिंह सर्किल सहित संबंधित वाणिज्य क्षेत्र को जोड़ेगा।
  • चांदपोल मेट्रो स्टेशन पर इंटरचेंज की सुविधा उपलब्ध होगी।

जयपुर मेट्रो फेज 2 से आर्थिक लाभ

  • औद्योगिक वृद्धि: बेहतर कनेक्टिविटी से सीतापुरा और वी. के. आई. औद्योगिक क्षेत्रों में विकास को गति मिलेगी।
  • बुनियादी ढांचे में निवेश: क्षेत्र में आर्थिक विकास से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
  • जीवन गुणवत्ता में सुधार: क्षेत्रवासियों को तेजी से आवागमन, कम प्रदूषण और बेहतर वायु गुणवत्ता से लाभ होगा। यह आम आदमी को विश्व स्तरीय सार्वजनिक परिवहन की सुविधा प्रदान करेगा।

Leave a Comment