WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

9 March 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

9 March 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (9 मार्च राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 9 मार्च 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

9 March 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

9 March 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs March 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स मार्च 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न मार्च 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 9 मार्च 2024

Q1. हाल ही में महाराष्ट्र से किस बाघिन को नारगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में लाया गया है?

(a) रानी

(b) मछली

(c) रिद्धि

(d) भक्ति

Answer: D

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में महाराष्ट्र से बाघिन भक्ति को लाया गया है। बाघिन ‘भक्ति’ नाहरगढ़ लायन सफारी की शान बनेगी. बाघिन की उम्र करीब 7.5 वर्ष है।

Q2. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भारतीय प्रशासनिक अधिकारियों को तकनीकी प्रशिक्षण देने हेतु किस संस्थान के साथ एमओयू किया है?

(a) MNIT जयपुर

(b) IIT, जोधपुर

(c) IIIT, कोटा

(d) MBM विश्वविद्यालय, जोधपुर

Answer: B

Q3. केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय और राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विज्ञान केंद्र का निर्माण कहां किया जा रहा है?

(a) अजमेर

(b) जयपुर

(c) जोधपुर

(d) बीकानेर

Answer: A

केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय और राजस्थान सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में अजमेर में 15.20 करोड़ की लागत से विज्ञान केंद्र बनाया जा रहा है।

Q4. 7 मार्च, 2024 को रेट्रोफिटिंग ऑफ बूंदी क्लस्टर वृहद परियोजना का लोकार्पण किसके द्वारा किया गया है?

(a) दिया कुमारी

(b) कलराज मिश्र

(c) भजनलाल शर्मा

(d) प्रेमचंद बेरवा

Answer: C

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा 7 मार्च, 2024 को बूंदी में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 76.69 करोड़ रूपए की लागत से रेट्रोफिटिंग ऑफ बूंदी क्लस्टर वृहद परियोजना (विस्तार चंबल भीलवाड़ा परियोजना) का लोकार्पण किया गया।

Q5. पीएम-श्री योजना के दूसरे चरण में राज्य के कितने विद्यालयों का चयन किया गया है?

(a) 215

(b) 237

(c) 338

(d) 336

Answer: B

पीएम-श्री विद्यालय योजना के द्वितीय चरण में राजस्थान के 237 विद्यालय का चयन किया गया। पीएम श्री विद्यालय योजना के प्रथम चरण में राज्य के 402 विद्यालयों का चयन किया गया था।

Q6. राज्यपाल कलराज मिश्र ने किस संस्थान की यूनिसेफ द्वारा प्रायोजित राजस्थान पुलिस अधिकारियों के शोध अध्ययन आधारित दो पुस्तको का लोकार्पण किया है?

(a) राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर

(b) राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान, जयपुर

(c) पुलिस प्रशिक्षण स्कूल खेरवाड़ा, उदयपुर

(d) सरदार पटेल, सुरक्षा एवं दाण्डिक न्याय विश्वविद्यालय, जोधपुर

Answer: D

Q7. हाल ही में प्रधानमंत्री ने राजस्थान का तीसरा ‘वाटर लेजर शो’ कहां शुरू किया है?

(a) करणी माता मंदिर, बीकानेर

(b) कृष्णधाम केशव मंदिर, बूंदी

(c) कृष्णधाम धाम सांवलियाजी, चित्तौड़गढ़

(d) गोविंद देव जी मंदिर, जयपुर

Answer: C

हाल ही में प्रधानमंत्री ने कृष्णधाम धाम सांवलियाजी, चित्तौड़गढ़ में राजस्थान का तीसरा वाटर लेजर शो शुरू किया है। चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर चलने वाले लाइट एण्ड साउंड की तर्ज पर लेजर वाटर शो शुरू किया गया है।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!