WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

8 March 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

8 March 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (8 मार्च राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 8 मार्च 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

8 March 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

8 March 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs March 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स मार्च 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न मार्च 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 8 मार्च 2024

Q1. राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC), नई दिल्ली की राज्य शाखा कहां स्थापित की जाएगी?

(a) पाली

(b) कोटा

(c) जयपुर

(d) जोधपुर

Answer: C

राजस्थान में रोग निदान के लिए अब राष्ट्रीय स्तर की जांच सुविधा उपलब्ध होगी। इसके लिए राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र (एनसीडीसी) नई दिल्ली की राज्य शाखा जयपुर में स्थापित की जाएगी।

यह भी पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ फरवरी 2024

Q2. हाल ही में केंद्रीय जासूस प्रशिक्षण संस्थान जयपुर (BPRD) ने सूचना एवं प्रौद्योगिकी के आदान-प्रदान हेतु किस संस्थान के साथ एमओयू किया है?

(a) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, जोधपुर

(b) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जोधपुर

(c) भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, कोटा

(d) मालवीय राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान, जयपुर

Answer: B

Q3. पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर के निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार किसे दिया गया है?

(a) मदन दिलावर

(b) कलराज मिश्र

(c) संजय अग्निहोत्री

(d) मो. फुरकान खान

Answer: D

मोहम्मद फुरकान खान को पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर के निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र का कार्यालय बागोर-की-हवेली में स्थित है।

Q4. हाल ही में सीमा सुरक्षा बल (BSF) का राजस्थान फ्रंटियर IG किसे नियुक्त किया गया है?

(a) मकरंद देउस्कर

(b) सुशांत पंत

(c) उमेश मिश्रा

(d) पुनीत रस्तोगी

Answer: A

सीमा सुरक्षा बल (BSF) राजस्थान फ्रंटियर, के नव पदस्थ आईजी मकरंद देउस्कर ने निवर्तमान आईजी पुनीत रस्तोगी के स्थान पर पदभार संभाला है।

** मकरंद देउस्कर, भारतीय पुलिस सेवा 1997 बैच मध्य प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी है।

Q5. राज्य में कहां सबसे लंबी रेल सुरंग बनकर तैयार हुई है?

(a) मावली-मारवाड़ लाइन

(b) चित्तौड़गढ़-उदयपुर लाइन

(c) दौसा-गंगापुर सिटी लाइन

(d) जयपुर-जोधपुर लाइन

Answer: C

दौसा के लालसोट ग्राम पंचायत इंदावा अरावली पर्वतमाला पहाड़ियों से प्रदेश की सबसे लंबी रेलवे सुरंग बनाई गई है। इसकी लंबाई 2300 मीटर है।

Q6. राज्य के किस वन्यजीव अभयारण्य की चट्टानों पर आदि मानव के निवास के संकेत मिले हैं?

(a) कुंभलगढ़ वन्य जीव अभयारण्य, राजसमंद

(b) केवलादेव राष्ट्रीय वन्य जीव अभयारण्य, भरतपुर

(c) रामगढ़ विषधारी वन्य जीव अभयारण्य, बूंदी

(d) सीतामाता वन्यजीव अभ्यारण्य, प्रतापगढ़

Answer: D

Q7. कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) राज्य के किस जिले में अपना उप-क्षेत्रीय कार्यलय स्थापित करेगा?

(a) अलवर

(b) अजमेर

(c) भरतपुर

(d) हनुमानगढ़

Answer: A

अलवर में ईएसआईसी उप-क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना से अलवर, खैरथल-तिजारा, कोटपुटली-बहरोड़, भरतपुर और डीग जिलों में रहने वाले लगभग 12 लाख बीमित श्रमिक और ईएसआई योजना के लाभार्थी लाभान्वित होंगे।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!