WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

6 March 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

6 March 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (6 मार्च राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 6 मार्च 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

6 March 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs March 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स मार्च 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न मार्च 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 6 मार्च 2024

Q1. राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत किस जिले में पहली विधायक महिला खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है? 

(a) बीकानेर

(b) जोधपुर

(c) जयपुर

(d) हनुमानगढ़

Answer: B

जोधपुर में पहली बार महिलाओं के लिए दो दिवसीय विधायक महिला खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई। इस प्रतियोगिता का आयोजन उम्मेद राजकीय स्टेडियम में किया जा रहा है।

Q2. हाल ही में राज्य की कौन सी ग्राम पंचायत शराबबंदी हेतु मदान के लिए चर्चा में रही है?

(a) रोजदा, जयपुर

(b) पसूंद, राजसमंद

(c) नरसाणा, जालोर

(d) कांसली, कोटपूतली बहरोड

Answer: D

राजस्थान के कोटपुतली-बहरोड़ ज़िले की कांसली ग्राम पंचायत में खुले शराब के ठेके को बंद करवाने के लिए मतदान कराया गया। इस ग्राम पंचायत में फतेहपुरा कलां और कांसली नाम के गांव आते हैं।

Q3. मिड डे मील योजना से जुड़ी जानकारी के लिए सरकार ने कौन सा ऐप बनाया है?

(a) राजसिम्स

(b) शाला दर्शन

(c) धरा

(d) शाला दर्पण

Answer: A

आयुक्तालय मिड-डे-मील की ओर से राजसिम्स नाम से एप्लीकेशन तैयार की गई है। जिस पर हर स्कूल के मिड-डे-मील प्रभारी या संस्था प्रधान को रोजाना उपयोग में आए गेहूं व चावल की मात्रा भरने के साथ ही स्कूल में शेष बचे खाद्यान की जानकारी अपलोड करनी होगी।

** सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों को रोजाना मिड-डे-मील परोसा जाता है।

Q4. नीति आयोग द्वारा किस वैश्विक संस्था की साझेदारी में सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) में तेजी लाने पर राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया है?

(a) WHO

(b) UNESCO

(c) UNDP

(d) World Bank

Answer: C

Q5. राजस्थान पर्यटन विभाग के द्वारा ‘राजस्थान टूरिज्म पोलो कप’ का आयोजन कहां किया जा रहा है?

(a) बीकानेर

(b) जयपुर

(c) उदयपुर

(d) अजमेर

Answer: B

राजस्थान पर्यटन विभाग के द्वारा ‘राजस्थान टूरिज्म पोलो कप’ का आयोजन जयपुर में किया जा रहा है।

Q6. फैशन-डिजाइन में तकनीकी शोध हेतु राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान, जोधपुर ने किस संस्था के साथ एमओयू किया है?

(a) IIT, जोधपुर

(b) MNIT, जयपुर

(c) IIM, उदयपुर

(d) IIIT, कोटा

Answer: A

Q7. राज्य सरकार ने साइबर क्राइम और स्पैम कॉल से निपटने के लिए किस प्लेटफार्म की शुरुआत की है?

(a) डिजिटल इंटेलिजेंस

(b) चक्षु

(c) cVIGIL

(d) a और b

Answer: D

राज्य सरकार ने साइबर क्राइम और स्पैम कॉल से निपटने के लिए दो नए प्लेटफॉर्म शुरू किए हैं। पहले प्लेटफॉर्म का नाम चक्षु है। यह लोगों को संदिग्ध मैसेज, नंबर और फिशिंग के प्रयासों की रिपोर्ट करने में सक्षम बनाता है।

** दूसरा है डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!