28 February 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (28 फरवरी राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 28 फरवरी 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs February 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स फरवरी 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न फरवरी 2024
राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 28 फरवरी 2024
Q1. राज्य का पहला शुष्क बंदरगाह कहां बनाया जाना प्रस्तावित है?
(a) भिवाड़ी, अलवर
(b) बाखासर, बाड़मेर
(c) बोरानाडा, जोधपुर
(d) कनकपुरा, जयपुर
Answer: B
☛ बाड़मेर के बाखासर तक बनाए जा रहे इस बंदरगाह को गुजरात से समुद्र के पानी को नहर के जरिए जोड़ने की योजना है। राजस्थान में यह पहला सूखा बंदरगाह होगा।
Q2. राजस्थान पर्यटन विभाग की ओर से किस ट्रेन को डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए इस्तेमाल किया जाएगा?
(a) वंदे भारत एक्सप्रेस
(b) रॉयल राजस्थान
(c) फैरी क्वीन
(d) पैलेस ऑन व्हील्स
Answer: D
☛ राजस्थान को डेस्टिनेशन वेडिंग का हब बनाने के लिए राजस्थान पर्यटन विभाग की ओर से लगातार नवाचार किए जा रहे हैं।
** आरटीडीसी ने पैलेस ऑन व्हील्स को डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए इस्तेमाल करने की मंजूदी दे दी है।
Q3. विशेष योग्यजन निदेशालय द्वारा ‘सर्वश्रेष्ठ पैरा एथलीट’ का पुरस्कार किसे दिया गया है?
(a) कृष्णा नागर
(b) सुंदर गुर्जर
(c) अक्षय भटनागर
(d) देवेंद्र झाझरिया
Answer: C
☛ विश्व विकलांग दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में अक्षय भटनागर को सर्वश्रेष्ठ पैरा एथलीट श्रेणी में सम्मानित किया गया।
Q4. 26 से 28 फरवरी, 2024 तक राजस्थान विज्ञान महोत्सव का आयोजन कहां किया जाएगा?
(a) केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान सीरी, जयपुर
(b) मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जयपुर
(c) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जोधपुर
(d) बिड़ला एवं विज्ञान संस्थान, झुंझुनू
Answer: A
☛ 26 से 28 फरवरी, 2024 तक आयोजित होने वाले राजस्थान विज्ञान महोत्सव का मुख्य उद्देश्य वैज्ञानिकों, शिक्षाविदों, युवाओं और उद्योग जगत से जुड़े विशेषज्ञों को एक मंच पर लाना है जिससे विज्ञान के क्षेत्र में नवीन आयाम स्थापित किये जा सकें।
Q5. सहकारी क्षेत्र की सबसे बड़ी अन्न्न भंडारण योजना के तहत कहां 24 फरवरी को प्रधानमंत्री ने कस्टम हेयरिंग सेंटर का वर्चुअली उद्घाटन किया है?
(a) काछबली, राजसमंद
(b) मातासुख गांव, नागौर
(c) सिलवाला खुर्द, हनुमानगढ़
(d) घूमड़वाली गांव, श्रीगंगानगर
Answer: D
☛ परियोजना का उद्देश्य खाद्य सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए पैक्सों के गोदामों को खाद्यान्न आपूर्ति श्रृंखला के साथ संबद्ध करना है।
** इस पहल को कृषि अवसंरचना कोष एवं कृषि विपणन अवसंरचना जैसी मौजूदा योजनाओं के माध्यम से क्रियान्वित किया जाएगा।
Q6. एयर इंडिया ने लोक नृत्यों के माध्यम से भारत की समृद्ध संस्कृति के प्रचार हेतु बनाए गए सेफ्टी वीडियो में राज्य के किस पारंपरिक लोक नृत्य को शामिल किया है?
(a) वालर नृत्य
(b) घूमर नृत्य
(c) लूर नृत्य
(d) गीदड़ नृत्य
Answer: B
☛ एयर इंडिया के इस फ्लाइट सेफ्टी वीडियो में तमिलनाडु के भरतनाट्यम, ओडिशा के ओडिशी, असम के बिहू, केरल के कथकली और मोहिनीअट्टम, राजस्थान के घूमर और पंजाब के लोक नृत्य गिद्दा के जरिए विमान के सुरक्षा नियमों को समझाया गया है।
** हर नृत्य के जरिये एक विशेष सेफ्टी इंस्ट्रक्शन को समझाया गया है।
Q7. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा जारी जनवरी-2024 में देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट सूची में सांगानेर एयरपोर्ट किस स्थान पर है?
(a) 12वें
(b) 8वें
(c) 10वें
(d) 5वें
Answer: C
☛ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा जारी जनवरी-2024 में देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट सूची में सांगानेर एयरपोर्ट 10वें स्थान पर है।