WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

27 February 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

27 February 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

27 February 2024 | Rajasthan Current Affairs Hindi

27 February 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (27 फरवरी राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 27 फरवरी 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs February 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स  फरवरी 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न फरवरी 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 27 फरवरी 2024

Q1. रूफटॉप सोलर को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत राज्य सरकार अधिकतम कितनी सब्सिडी देगी?

(a) 90 हजार रुपए

(b) 78 हजार रुपए

(c) 1.21 लाख रुपए

(d) 1.50 लाख रुपए

Answer: B

रूफटॉप सोलर को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत राज्य सरकार अधिकतम 78 हजार रुपए तक सब्सिडी देगी।

Q2. ग्रेटर नोएडा में आयोजित साउथ एशिया ट्रैवल्स एंड टूरिज्म (साटे) में किसे नारी शक्ति सम्मान दिया गया है?

(a) प्रियंका शर्मा

(b) अल्पना कटेजा

(c) श्रीमती गायत्री राठौड़

(d) डॉ. मीना कुमारी जांगिड़

Answer: C

ग्रेटर नोएडा में आयोजित साउथ एशिया ट्रैवल्स एंड टूरिज्म (साटे) में राजस्थान पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ को नारी शक्ति सम्मान दिया गया है।

** गायत्री राठौड़ को यह अवार्ड राजस्थान पर्यटन को वैश्विक स्तर पर राजस्थान पर्यटन को पुनः परिभाषित करने के लिए प्रदान किया गया।

Q3. आयुष मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा 8 मार्च से तीन दिवसीय योग महोत्सव का आयोजन कहां किया जाएगा?

(a) उदयपुर

(b) जोधपुर

(c) अजमेर

(d) बीकानेर

Answer: A

केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संस्कृति विकास संस्थान के माध्यम से तीन दिवसीय योग महोत्सव का आयोजन उदयपुर के गांधी ग्राउंड में 8 से 10 मार्च तक किया जाएगा

Q4. थाईलैंड के पटाया में आयोजित पैरा बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में राज्य के किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है?

(a) अनीता चौधरी

(b) राकेश मीणा

(c) सुंदर गुर्जर

(d) कृष्णा नागर

Answer: D

भारत के सुहास यतिराज, प्रमोद भगत और कृष्णा नागर ने पटाया में पैरा बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता हैं।

** एसएच 6 श्रेणी में पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता कृष्णा नागर पुरुष एकल फाइनल में चीन के लिन नेली पर 22-20 22-20 से जीत हासिल कर चैंपियन बने।

Q5. जोधपुर की किस कंपनी ने दुनिया के सबसे लाइटवेट बुलेट प्रूफ जैकेट व हेलमेट बनाए हैं?

(a) RRSC-West

(b) DRDO

(c) Shakti Mechtech

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer: C

जोधपुर की Shakti Mechtech कंपनी ने दुनिया के सबसे लाइटवेट बुलेट प्रूफ जैकेट व हेलमेट बनाए हैं।

Q6. हाल ही में जारी NSSO के गांव और शहरों में किए गए हाउसहोल्ड कंजम्पशन एक्सपेंडिचर (HCES) 2022-23 सर्वे में राजस्थान कौन से स्थान पर है?

(a) पहले

(b) दूसरे

(c) तीसरे

(d) चौथे

Answer: B

यह रिपोर्ट सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के तहत NSSO ने जारी की है। सर्वे के मुताबिक, पिछले 11 साल में शहरी परिवारों के मुकाबले ग्रामीण परिवारों का खर्च तेजी से बढ़ रहा है।

  • रिपोर्ट के अनुसार, 2011-12 में गांवों में हर महीने प्रति व्यक्ति खर्च 1430 रुपये था, जो कि 2022-23 में 164 फीसदी बढ़कर 3773 रुपये हो गया है।
  • शहरी इलाकों में परिवारों में प्रति व्यक्ति खर्च 2011-12 के 2630 रुपये से 146 फीसदी बढ़कर 2022-23 में 6459 रुपये हो गया है।

Q7. राज्य में कौन-सा मेडिकल कॉलेज एवं जिला अस्पताल, प्रदेश का पहला नॉन ट्रांसप्लांट ऑर्गन रिट्राइवल सेंटर बना है?

(a) AIIM, जोधपुर

(b) एसएन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल जोधपुर

(c) SMS  मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल जयपुर

(d) झालावाड़ मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल

Answer: D

कोटा संभाग का झालावाड़ मेडिकल कॉलेज प्रदेश का पहला मेडिकल कॉलेज बना जिसने अंगों को दूसरे सेंटर पर भेजा है। इसके साथ ही झालावाड़ मेडिकल कॉलेज प्रदेश का पहला नॉन ट्रांसप्लांट ऑर्गन “रिट्राइवन” सेंटर बन गया है।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!