[A] हाड़ौती
[B] अरावली
[C] पूर्वी-मैदान
[D] अर्ध शुष्क अर्द्ध शुष्क
Answer: A
राजस्थान के हाड़ौती प्रदेश में काली मिट्टी बहुतायत में पाई जाती है।
Exaptation:
- हाड़ौती क्षेत्र में बूंदी, बारां, झालावाड़ और कोटा जिले शामिल हैं।
- चंबल नदी और उसकी सहायक नदी कालीसिंध, पार्वती और चाकन के कारण हाड़ौती पठार में उपजाऊ काली मिट्टी पाई जाती है।
- काली मिट्टी, नदियों के साथ बहकर आने वाली प्रमुख प्रकार की निक्षेपण मिट्टी है, जो गंगा और देश के उत्तरी मैदानों में पाई जाती है।
- काली मिट्टी, लावा चट्टानों के अपक्षय अर्थात टूटने-फूटने से निर्मित मिट्टी है।
- काली मिट्टी आमतौर पर पोटाश से समृद्ध होती है लेकिन, इसमें फॉस्फोरस की कमी होती है।