WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

23 February 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

23 February 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

23 February 2024 | Rajasthan Current Affairs Hindi

23 February 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (23 फरवरी राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 23 फरवरी 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs February 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स  फरवरी 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न फरवरी 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 23 फरवरी 2024

Q1. राज्य में किस योजना के तहत प्रत्येक जिले में CCTV कैमरे स्थापित किए जाएंगे?

(a) प्रधानमंत्री ऊषा योजना

(b) लखपति दीदी योजना

(c) लाडली सुरक्षा योजना

(d) लाडो प्रोत्साहन योजना

Answer: C

लाडली सुरक्षा योजना के तहत राज्य के प्रत्येक जिले में CCTV कैमरे स्थापित किए जाएंगे।

Q2. हाल ही में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा बाड़मेर में किसके पैनोरमा का अनावरण किया गया है?

(a) चालकनेची माता

(b) भादरियाराय माता

(c) आलम जी महाराज

(d) सिद्ध श्री खेमा बाबा

Answer: A

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा बाड़मेर में चालकनेची माता मंदिर पैनोरमा का अनावरण किया गया है।

Q3. 20 फरवरी, 2024 को राजस्थान से किन्हें निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुना गया है?

(a) सोनिया गांधी

(b) मदन राठौड़

(c) चुन्नीलाल गरासिया

(d) उपर्युक्त सभी

Answer: D

सोनिया गांधी के अलावा राजस्थान से बीजेपी के चुन्नीलाल गरासिया और मदन राठौड़ राज्य से उच्च सदन के लिए निर्विरोध चुने गए है।

** राजस्थान में राज्यसभा की 10 सीटें हैं, इसके साथ कांग्रेस के 6 और बीजेपी के 4 सांसद हो जायेंगे।

Q4. जैसलमेर में आयोजित होने वाले मरू महोत्सव-2024 में मिस्टर पोकरण व मिस पोकरण कौन बने हैं?

(a) रविंद्र जोशी वह कोमल सिद्ध

(b) श्रीकांत व्यास व हर्षिता मारू

(c) अभिषेक छंगाणी व अंतिमा खत्री

(d) भरत बोहरा व निकिता राठौड़

Answer: C

जैसलमेर में आयोजित होने वाले मरू महोत्सव में मिस पोकरण 2024 का खिताब अंतिमा खत्री व मिस्टर पोकरण 2024 का खिताब अभिषेक छन्गाणी ने जीता हैं।

Q5. पुलिस आधुनिकीकरण हेतु राज्य सरकार ने कितने रुपए का पुलिस मॉर्डनाइजेशन और इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड गठित किया है?

(a) 250 करोड़ रुपए

(b) 200 करोड़ रुपए

(c) 500 करोड़ रुपए

(d) 120 करोड़ रुपए

Answer: B

पुलिस आधुनिकीकरण हेतु राज्य सरकार ने 200 करोड़ रुपए का पुलिस मॉर्डनाइजेशन और इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड गठित किया है।

Q6. हाल ही में किस राज्य सरकार ने VIP ट्रैफिक प्रोटोकॉल खत्म करने का निर्णय लिया है?

(a) राजस्थान

(b) उत्तर प्रदेश

(c) तेलंगाना

(d) कर्नाटक

Answer: A

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने प्रदेश में वीआईपी कल्चर को खत्म कर दिया है, यानी अब वे एक आदमी की तरह ही सड़क पर घूमेंगे और रेड सिग्नल पर भी रुकेंगे।

Q7. मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत कितने पैकेज उपचार के लिए सूचीबद्ध किए गए हैं?

(a) 1722

(b) 1806

(c) 1742

(d) 1437

Answer: B

मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत 1806 पैकेज उपचार के लिए सूचीबद्ध किए गए हैं।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!