WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

21 February 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

21 February 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

21 February 2024 | Rajasthan Current Affairs Hindi

21 February 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (21 फरवरी राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 21 फरवरी 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs February 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स  फरवरी 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न फरवरी 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 21 फरवरी 2024

Q1. राजस्थान पुलिस के द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं से छेड़छाड़ एवं अप्रिय घटनाओं को रोकने हेतु कौन-सा अभियान चलाया जा रहा है?

(a) ऑपरेशन शक्ति

(b) ऑपरेशन गरिमा

(c) ऑपरेशन समग्र

(d) ऑपरेशन क्षमता

Answer: B

ऑपरेशन गरिमा अभियान के तहत स्कूल-कॉलेज के बाहर और अन्य भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर महिलाओं और बालिकाओं के साथ मनचलों द्वारा छेड़छाड़ और छींटाकशी करने वालों पर सख्ती से एक्शन होगा।

Q2. राज्य सरकार ने 12 शहरों के कितने मंदिरों में रोप-वे की योजना का प्रस्ताव तैयार किया है?

(a) 12

(b) 9

(c) 16

(d) 13

Answer: C

राज्य सरकार ने प्रदेश के 12 शहरों में 16 मंदिरों में रोप-वे की योजना को लेकर प्रस्ताव तैयार किया है।

Q3. महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के द्वारा अफीम की कौन-सी नई किस्म विकसित की गई है?

(a) चेतक

(b) रोहिणी

(c) कोहिनूर

 (d) शरबती सोनेरा

Answer: A

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमपीयूएटी) के वैज्ञानिकों ने परीक्षणों की लंबी प्रक्रिया के बाद अफीम की नई किस्म ‘चेतक’ विकसित की है।

** परीक्षणों में सामने आया कि ‘चेतक’ में न केवल मॉर्फिन बल्कि डोडा-पोस्त में भी अपेक्षाकृत ज्यादा उत्पादन मिलेगा।

Q4. हाल ही में दिगंबर जैन संप्रदाय के किस प्रसिद्ध मुनि ने सल्लेखना विधि से अपना देहत्याग किया है?

(a) हरिशंकर भाभड़ा

(b) पंडित लक्ष्मण भट्ट तैलंग

(c) आचार्य ज्ञानसागर

(d) विद्यासागर महाराज

Answer: D

आचार्य विद्यासागर महाराज दिगंबर जैन समुदाय के सबसे प्रसिद्ध संत थे। जैन संत आचार्य विद्यासागर ने जैन धर्म में प्रसिद्ध सल्लेखना विधि से अपने प्राण का त्याग किया है।

Q5. जैसलमेर में विश्व प्रसिद्ध डेजर्ट फेस्टिवल 2024 कब अयोजित किया जाएगा?

(a) 21 से 223 मार्च, 2024

(b) 22 से 24 फरवरी 2024

(c) 24 से 26 मार्च, 2024

(d) 25 से 28 फरवरी, 2024

Answer: B

डेजर्ट फेस्टिवल 22 से 24 फरवरी, 2024 तक पोखरण गांव में शुरू होने वाला है, और इसकी मेजबानी जैसलमेर जिला प्रशासन के सहयोग से राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा की जा रही है।

Q6. केंद्र सरकार, हरियाणा और राजस्थान के मध्य एमओयू के तहत ताजेवाला हेड वर्क्स से राज्य के किन जिलों को यमुना का पानी मिलेगा?

(a) सीकर, झुंझुनूं, चूरू

(b) पाली, चुरु, अजमेर

(c) नागौर, झुंझुनूं, उदयपुर

(d) सीकर, सिरोही, जयपुर

Answer: A

केंद्र सरकार, हरियाणा और राजस्थान के मध्य एमओयू के तहत राजस्थान को ताजेवाला हेड-वर्क्स से यमुना नदी का पानी मिल सकेगा।

  • इस प्रोजेक्ट में भूमिगत पाइपलाइनों के माध्यम से यमुना नदी का पानी राज्य के तीन जिलों सीकर, चूरू और झुंझुनू को उपलब्ध कराया जायेगा।
  • उल्लेखनीय है कि यमुना जल पर मई 1994 में संपादित समझौते के अनुसरण में राजस्थान को हरियाणा स्थित ताजेवाला हेड पर मानसून के दौरान 1917 क्यूसेक जल आवंटित है।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!