WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

16 February 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

16 February 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

16 February 2024 | Rajasthan Current Affairs Hindi

16 February 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (16 फरवरी राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 16 फरवरी 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs February 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स  फरवरी 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न फरवरी 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 16 फरवरी 2024

Q1. मिलावट के खिलाफ राज्य में “शुद्ध आहार, मिलावट पर वार” अभियान कब से शुरू किया जा रहा है?

(a) 18 फरवरी, 2024

(b) 15 फरवरी, 2024

(c) 22 फरवरी, 2024

(d) 13 फरवरी, 2024

Answer: B

राज्य में आम जनता को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार द्वारा 15 फरवरी से ‘शुद्ध आहार, मिलावट पर वार‘ अभियान चलाया जा रहा है।

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान

  • शुरुआत: 26 अक्टूबर, 2020

Q2. सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय, जोधपुर का कुलपति किसे नियुक्त किया गया है?

(a) डॉ. आलोक त्रिपाठी

(b) डॉ. हरिदास व्यास

(c) डॉ. गोवर्धन दत्त पुरी

(d) प्रो. अल्पना कटेजा

Answer: A

राज्यपाल कलराज मिश्र ने भारतीय पुलिस सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी डॉ. आलोक त्रिपाठी को सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय जोधपुर का कुलपति नियुक्त किया है।

** यह नियुक्ति कार्यभार संभालने की तिथि से 3 वर्ष या 70 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक इनमें से जो भी पहले के लिए की है।

Q3. राजस्थान स्टेट मिनरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट द्वारा पहली बार राज्य की किस स्वर्ण खदान की नीलामी की जा रही है?

(a) पादरा की पाल, डूंगरपुर

(b) खेड़ा-राजपुरा, उदयपुर

(c) आनंदपुर-भूकिया, बांसवाड़ा

(d) भूकिया-जगपुरा, बांसवाड़ा

Answer: D

राजस्थान स्टेट मिनरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट द्वारा पहली बार राज्य की भूकिया-जगपुरा, बांसवाड़ा स्वर्ण खदान की नीलामी की जा रही है।

** बांसवाड़ा के घाटोल तहसील के भूकिया-जगपुरा के 14 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में सोने के विपुल भण्डार हैं।

Q4. रांची में आयोजित 67वीं राष्ट्रीय स्कूल साइकलिंग रोड प्रतियोगिता में राज्य के किस खिलाड़ी ने रजत पदक जीता है?

(a) हर्षिता जाखड़

(b) बजरंग

(c) मनोहर लाल

(d) कविता सिहाग

Answer: B

Q5. राजस्थान में पहली बार उत्तर-पूर्वी राज्यों में पाए जाने वाले किस दुर्लभ सांप की पहचान हुई है?

(a) किंग कोबरा

(b) रसेल वाइपर

(c) ईस्टर्न ब्रोंजबैक

 (d) ब्लेड हैंडेड रॉयल स्नेक

Answer: C

राजस्थान में पहली बार ईस्टर्न ब्रोंजबैक स्नैक का रेस्क्यू किया गया। यह सांप अब तक केवल उत्तर-पूर्वी भारत के राज्यों में ही पाया जाता था।

Q6. राजस्थान में ग्राम पंचायत स्तर पर पीएम किसान सेचुरेशन कैंप कब तक आयोजित किया जा रहे हैं?

(a) 12 से 21 फरवरी, 2024 तक

(b) 13 से 30 मार्च, 2024 तक

(c) 15 से 27 फरवरी, 2024 तक

(d) 10 से 25 फरवरी, 2024 तक

Answer: A

12 फरवरी से ग्राम पंचायत स्तर पर पीएम किसान सेचुरेशन कैम्प आयोजित किए जा रहे है। यह कैम्प 21 फरवरी, 2024 तक आयोजित होंगे।

** पीएम किसान योजना में आवेदन करने वाले किसानों के भूमि विवरण सत्यापन, बैंक आधार सीडिंग एवं ई-केवाईसी पूर्ण करवाने तथा वंचित पात्र किसानों के आवेदन के लिए कैंप आयोजित किया जा रहे हैं।

Q7. केंद्र सरकार ने राजस्थान के किस जिले में साइंस पार्क बनाए जाने की अनुमति जारी कर दी है?

(a) कोटा

(b) जयपुर

(c) भरतपुर

(d) अजमेर

Answer: D

राजस्थान के अजमेर में बनने वाला साइंस पार्क पश्चिम भारत में सबसे आधुनिक होगा। साइंस पार्क में एक क्रिएटिविटी जोन बनेगा, जहां विद्यार्थी अपनी विज्ञान सोच और क्षमता को विकसित कर सकेंगे।

** राज्य का पहला साइंस पार्क नवलगढ़, झुंझुनू में है।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!