[A] प्रति थाली 22 रुपए का राजकीय अनुदान।
[B] प्रति थाली में 100 ग्राम खिचड़ी/मिलेट्स।
[C] प्रति थाली का मूल्य ₹8 है।
[D] भोजन सामग्री का वजन बढ़ाकर 700 ग्राम किया गया है।
Answer: D
श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना
- घोषणा: 6 जनवरी, 2024
- वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित इंदिरा रसोई योजना का नाम बदलकर श्री ‘अन्नपूर्णा रसोई योजना’ कर दिया गया है।
- लाभार्थी को पहले की तरह प्रति प्लेट 8 रूपये ही देने होंगे।
- प्रति प्लेट देय सरकारी अनुदान भी 17 रुपए से बढ़कर 22 रूपए कर दिया गया है।
- भोजन सामग्री का वजन बढ़ाकर 600 ग्राम किया गया है।
- थाली मीनू में गुणात्मक सुधार करते हुए 300 ग्राम चपाती, 100 ग्राम दाल, 100 ग्राम सब्जी, 100 ग्राम चावल या मिलेट्स खिचड़ी, अचार दिया जाना निर्धारित किया गया है।