कोठारी नदी के बारे में जानकारी: कोठारी नदी का उद्गम राजसमंद जिले में देवगढ़ के निकट दिवेर की पहाड़ियों से होता है। कोठारी नदी बनास नदी की सहायक नदी है।
कोठारी नदी के बारे में जानकारी
- कोठारी नदी का उद्गम राजसमंद जिले में देवगढ़ के निकट दिवेर की पहाड़ियों से होता है।
- यह रायपुर, मांडल, भीलवाड़ा और कोटड़ी की तहसीलों से होकर बहती हुई, शाहपुरा जिले की कोटड़ी तहसील के नंदराय नामक स्थान पर बनास में मिल जाती है।
- मेजा बाँध भीलवाड़ा जिले में कोठारी नदी पर बना हुआ है, जिससे भीलवाडा जिले को पयेजल उपलब्ध होता है।
- बागोर सभ्यता भीलवाड़ा जिले की मांडल तहसील में कोठरी नदी के किनारे पर स्थित है।
- इसकी सहायक नदी बहमनी भीलवाड़ा के चौप्पन गांव में इसमें मिलती है।
कोठारी नदी संक्षिप्त सारणी
उद्गम | दिवेर की पहाड़ियां |
मुहाना | कोटड़ी तहसील के नंदराई में बनास में |
बहाव क्षेत्र | भीलवाड़ा, शाहपुरा |
प्रमुख सहायक नदियाँ | बहमनी |
सभ्यता स्थल | बागोर सभ्यता |
प्रमुख बाँध | मेजा बाँध |
FAQs कोठारी नदी
Q. कोठारी नदी का उद्गम कहां से होता है?
Ans: कोठारी नदी का उद्गम राजसमंद जिले में देवगढ़ के निकट दिवेर की पहाड़ियों से होता है।
Q. कोठारी नदी किस नदी की सहायक नदी है?
Ans: कोठारी नदी बनास नदी की सहायक नदी है।
Q. कोठारी नदी पर कौन सा बांध बना हुआ है?
Ans: कोठारी नदी पर भीलवाड़ा जिले में मेजा बाँध बना हुआ है।