WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कोठारी नदी के बारे में जानकारी

कोठारी नदी के बारे में जानकारी: कोठारी नदी का उद्गम राजसमंद जिले में देवगढ़ के निकट दिवेर की पहाड़ियों से होता है। कोठारी नदी बनास नदी की सहायक नदी है।

कोठारी नदी के बारे में जानकारी

  • कोठारी नदी का उद्गम राजसमंद जिले में देवगढ़ के निकट दिवेर की पहाड़ियों से होता है।
  • यह रायपुर, मांडल, भीलवाड़ा और कोटड़ी की तहसीलों से होकर बहती हुई, शाहपुरा जिले की कोटड़ी तहसील के नंदराय नामक स्थान पर बनास में मिल जाती है।
  • मेजा बाँध भीलवाड़ा जिले में कोठारी नदी पर बना हुआ है, जिससे भीलवाडा जिले को पयेजल उपलब्ध होता है।
  • बागोर सभ्यता भीलवाड़ा जिले की मांडल तहसील में कोठरी नदी के किनारे पर स्थित है।
  • इसकी सहायक नदी बहमनी भीलवाड़ा के चौप्पन गांव में इसमें मिलती है।

कोठारी नदी संक्षिप्त सारणी

उद्गमदिवेर की पहाड़ियां
मुहानाकोटड़ी तहसील के नंदराई में बनास में
बहाव क्षेत्रभीलवाड़ा, शाहपुरा
प्रमुख सहायक नदियाँबहमनी
सभ्यता स्थलबागोर सभ्यता
प्रमुख बाँधमेजा बाँध

FAQs कोठारी नदी

Q. कोठारी नदी का उद्गम कहां से होता है?

Ans: कोठारी नदी का उद्गम राजसमंद जिले में देवगढ़ के निकट दिवेर की पहाड़ियों से होता है।

Q. कोठारी नदी किस नदी की सहायक नदी है?

Ans: कोठारी नदी बनास नदी की सहायक नदी है।

Q. कोठारी नदी पर कौन सा बांध बना हुआ है?

Ans: कोठारी नदी पर भीलवाड़ा जिले में मेजा बाँध बना हुआ है।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!