WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

10 February 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

10 February 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-

10 February 2024 | Rajasthan Current Affairs Hindi

10 February 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (10 फरवरी राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 10 फरवरी 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs February 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स  फरवरी 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न फरवरी 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 10 फरवरी 2024

Q1. केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी देश के टॉप 10 पुलिस थानों की रैंकिंग में किस थाने को राजस्थान का सर्वश्रेष्ठ पुलिस थाना घोषित किया गया है?

(a) कालू थाना, बीकानेर

(b) किशोरपुरा थाना, कोटा

(c) बकानी थाना, झालावाड़

(d) भंवरगढ़ थाना, बारां

Answer: B

केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी देश के टॉप 10 पुलिस थानों की रैंकिंग में राजस्थान में कोटा के किशोरपुरा थाने को राजस्थान का सर्वश्रेष्ठ पुलिस थाना घोषित किया गया है

NOTE: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राजेंद्रनगर पुलिस स्टेशन (तेलंगाना) को वर्ष 2023 के लिए देश का सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन घोषित किया है।

Q2. राजस्थान विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा देश की पहली लेटेस्ट टेक्नोलॉजी युक्त न्यूक्लियर पावर गैलरी कहां बनाई जाएगी?

(a) जयपुर

(b) जोधपुर

(c) अजमेर

(d) उदयपुर

Answer: A

जयपुर के शास्त्री नगर स्थित साइंस पार्क में देश की पहली लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस ‘न्यूक्लियर पावर गैलरी‘ बनाई जाएगी। इस हॉल ऑफ़ न्यूक्लियर पावर गैलरी में 42 मॉडल्स स्थापित किये जाएंगे।

Q3. बागवानी और खाद्यान्न फसलों के रिसर्च हेतु श्री करण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर ने किस विश्वविद्यालय के साथ MoUकिया है?

(a) कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल

(b) टैक्सास टेक यूनिवर्सिटी हेल्थ साइंस सेंटर, USA

(c)  डॉ. बागवानी विश्वविद्यालय पंडित गोदावरी, आंध्र प्रदेश

(d) भाभा परमाणु अनुसंधान संस्थान, मुंबई

Answer: C

दोनों विश्वविद्यालयों की सिफारिशों को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से दोनों राज्यों में विभिन्न स्थानों पर फसल किस्मों और पारस्परिक हित की अन्य प्रौद्योगिकियों का संयुक्त मूल्यांकन करेंगे।

**फसलों के विकास के लिए दोनों राज्यो की लाभकारी फसलों विशेषकर मिर्च, धनिया, बाजरा, सब्ज़ी सहित शहद से मूल्य संवर्द्धित उत्पाद तैयार करने पर एक साथ काम किया जाएगा।

Q4. हाल ही में पांचवें ब्रेसिका सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया है?

(a) उदयपुर

(b) कोटा

(c) अजमेर 

(d) जयपुर

Answer: D

राजस्थान कृषि अनुसंधान संस्थान दुर्गापुरा में श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय द्वारा पांचवें ब्रेसिका सम्मेलन का सरसों अनुसंधान समिति के सहयोग से आयोजन किया गया।

**तीन दिवसीय सम्मेलन का शुभारम्भ कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने किया।

Q5. राजस्थान स्वास्थ्य निदेशालय द्वारा जारी पहली हॉस्पिटल स्वच्छता रैंकिंग में किस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ने राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया है?

(a) CHC देसूरी, पाली

(b) CHC कोटखावदा, जयपुर

(c) CHC जाखल, झुंझुनूं

(d) CHC पिपाड़ सिटी, जोधपुर

Answer: A

पाली जिले के देसूरी ब्लॉक की घाणेराव सीएचसी 86 अंकों के साथ पहले नंबर पर रहा है।

  • स्वास्थ्य निदेशालय की ओर से जारी सूची में सफाई के मामले में जयपुर की कोटखावदा और झुंझुनूं के जाखल की सीएचसी ने दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।

NOTE: जोधपुर के मंडोर ब्लॉक की डांगियावास पीएचसी 6 अंकों के साथ सफाई के मामले में सबसे फिसड्डी रही।

Q6. राजस्थान धरोहर संरक्षण प्राधिकरण का अध्यक्ष किसे बनाया गया है?

(a) सुधांश पंत

(b) राजेंद्र सिंह

(c) ओंकार सिंह लखावत

(d) आलोक रंजन

Answer: C

ओंकार सिंह लखावत को राजस्थान धरोहर प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाया है। दूसरी बार होगा जब ओंकार सिंह लखावत इस पद को संभालेंगे।

  • इससे पहले वसुंधरा राजे की सरकार में वो इस पद को संभाल चुके हैं।

Q7. 20-26 फरवरी, 2024 तक ट्रिंकोमाली, श्रीलंका में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी में राजस्थान से कितने सदस्यों का दल भाग लेगा?

(a) 35

(b) 52

(c) 40

(d) 28

Answer: B

राजस्थान से भाग लेने वाले 52 सदस्यों के दल का प्रतिनिधित्व सीओ स्काउट पाली गोविन्द मीना करेंगे। भारत के 103 सदस्य दल में 52 सदस्य राजस्थान से होंगे। राजस्थान के दल में से 27 सदस्य पाली जिले के हैं।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!