WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

8 February 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

8 February 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

8 February 2024 | Rajasthan Current Affairs Hindi

8 February 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (8 फरवरी राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 8 फरवरी 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs February 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स  फरवरी 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न फरवरी 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 8 फरवरी 2024

Q1. प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत राज्य में कहां रूफ टॉप सोलर प्लांट मैन्युफैक्चरिंग इकाई लगाई गई है?

(a) जोधपुर

(b) बाड़मेर

(c) जयपुर

(d) जैसलमेर

Answer: C

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत जयपुर में रूफ टॉप सोलर प्लांट मैन्युफैक्चरिंग इकाई लगाई गई है। इस योजना के प्रथम चरण के अंतर्गत राज्य के सीकर, जयपुर और जोधपुर जिलों का चयन किया गया है।

Q2. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), जोधपुर का निर्देशक किसे बनाया गया है?

(a) डॉ. मोहन यादव

(b) डॉ. राजेश व्यास

(c) राजेंद्र प्रसाद

(d) डॉ. गोवर्धन दत्त पूरी

Answer: D

डॉ. गोवर्धन दत्त पूरी को एम्स, जोधपुर का निर्देशक बनाया गया है। राजस्थान का पहला एनिमल हाउस एम्स, जोधपुर में बनाया गया है।

Q3. बालिकाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए राज्य का पहला सरकारी नि:शुल्क कोचिंग सेंटर कहां खोला गया है?

(a) बोरुंदा गांव, जोधपुर

(b) सोनासर गांव, झुंझुनू

(c) पिलानी, झुंझुनू

(d) जामडोली, जयपुर

Answer: B

राजस्थान की पहली खेल यूनिवर्सिटी झुंझुनू में है। राजस्थान की दूसरी सैनिक स्कूल झुंझुनू में खोली गई है।

Q4. रांची में आयोजित नेशनल वुशू गेम्स प्रतियोगिता में डेगाना की छवि चौधरी व ईशिता चौधरी ने कौन सा पदक जीता है?

(a) स्वर्ण पदक  

(b) रजत पदक 

(c) कांस्य पदक

(d) उपर्युक्त सभी

Answer: A

झारखंड के रांची में 24 से 28 जनवरी तक आयोजित हुई नेशनल स्कूल गेम्स की वुशू प्रतियोगिता में डेगाना की सगी बहन छवि चौधरी व ईशिता चौधरी ने स्वर्ण पदक जीता है।

  • ईशिता चौधरी ने 19 वर्ष आयु वर्ग की 36 किलो भारवर्ग में मणिपुर की खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
  • छवि चौधरी ने 17 वर्ष आयुवर्ग की 70 किलो भारवर्ग में फाइनल मैच में दिल्ली की खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

Q5. राजस्थान हाईकोर्ट के 42वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) अरुण भंसाली

(b) विजय विश्नोई

(c) मनिंदर मोहन श्रीवास्तव

(d) राजेंद्र प्रसाद

Answer: C

राजस्थान हाईकोर्ट के 42वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में मनिंदर मोहन श्रीवास्तव को नियुक्त किया गया है। न्यायमूर्ति मनिन्द्र मोहन श्रीवास्तव ने न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह का स्थान लिया है।

Q6. ग्रामीण विकास और पंचायतीराज विभाग के स्वच्छता प्रोजेक्ट के तहत लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट में कौन-सा जिला प्रथम स्थान पर है?

(a) डूंगरपुर

(b) श्रीगंगानगर

(c) भीलवाड़ा

(d) राजसमंद

Answer: D

ग्रामीण विकास और पंचायतीराज के स्वच्छता प्रोजेक्ट के तहत लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट प्रदेश के 42,851 में से 75 प्रतिशत गांव यानी 32,200 ही लागू कर पाए। इसके चलते राजसमंद प्रदेश में अव्वल है।

Q7. गगनयान यात्रियों के पेयजल के लिए किस संस्थान ने पॉकेट पोर्टेबल वॉटर प्यूरिफिकेशन किट बनाया है?

(a) आईआईटी, जोधपुर

(b) डीआरडीओ, जोधपुर 

(c) RPSC West, जोधपुर

(d) MBM, यूनिवर्सिटी जोधपुर

Answer: B

गगनयान यात्रियों के पेयजल के लिए डीआरडीओ, जोधपुर ने पॉकेट पोर्टेबल वॉटर प्यूरिफिकेशन किट बनाया है। यह प्यूरीफायर समुद्र के पानी को भी पीने योग्य बना देगा।

गगनयान भारत का पहला मानव युक्त अंतरिक्ष मिशन है।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!