7 February 2024 | Rajasthan Current Affairs Hindi
7 February 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (7 फरवरी राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 7 फरवरी 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs February 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स फरवरी 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न फरवरी 2024
राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 7 फरवरी 2024
Q1. बीकानेर जिले में किस अभियान के सफल परिणामस्वरुप मातृ मृत्यु दर में कमी आई है?
(a) यशस्वी सरपंच
(b) पुकार अभियान
(c) स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान
(d) एनीमिया मुक्त किशोरी बालिका अभियान
Answer: B
☛ बीकानेर जिले में मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर में सुधार हुआ है। पुकार अभियान के चलते बीकानेर में संस्थागत प्रसव बढ़कर 92.40% हो गया है। इसके साथ ही एएनसी रजिस्ट्रेशन में भी वृद्धि हुई है। बीकानेर जिले में वर्ष 2021-22 में 831 शिशुओं की मृत्यु हुई है।
यहां मातृ मृत्यु दर वर्ष 2021-22 के 205 की तुलना में घटकर 158 रह गई है
Q2. राजस्थान के स्कूलों में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग और स्टेयर्स फाउंडेशन ने कौन-सा कार्यक्रम लॉन्च किया है?
(a) आउट ऑफ कंफर्ट
(b) स्पोर्ट्स इज जॉय
(c) प्ले विद जॉय
(d) बाउंस ऑफ जॉय
Answer: D
☛ राजस्थान के स्कूलों में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग और स्टेयर्स फाउंडेशन ने बाउंस ऑफ जॉय कार्यक्रम लॉन्च किया है।
‘बाउंस ऑफ जॉय’ कार्यक्रम के तहत पूरे राजस्थान में 100 स्कूल और 132 शारीरिक शिक्षा शिक्षकों का पायलट चरण में ‘नीड-गेप एनालिसिस’ के आधार पर चयन किया गया है।
Q3. जयपुर में आयोजित राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में किस फिल्म को ‘बेस्ट सोशियल कॉज मूवी’ का अवार्ड मिला है?
(a) हेलमेट
(b) 12वीं फेल
(c) ऑल इंडिया रैंक
(d) द लास्ट मील
Answer: A
☛ फिल्म निर्देशक सुनील पुरोहित की निर्देशित की शॉर्ट मूवी ‘हेलमेट‘ को जयपुर में आयोजित राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट सोशियल कॉज मूवी का अवार्ड मिला है।
Q4. 19 से 31 जनवरी, 2024 तक तमिलनाडु में संपन्न हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स में राजस्थान ने कुल कितने पदक जीते हैं?
(a) 14
(b) 17
(c) 47
(d) 57
Answer: C
☛ राजस्थान 13 स्वर्ण पदक, 17 रजत और 17 कांस्य के साथ पदक तालिका में पांचवे (5th) स्थान पर रहा।
Q5. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार हाइब्रिड और ई-गाड़ियों को अपनाने में राज्य का देश में कौन सा स्थान है?
(a) 5वां
(b) 9वां
(c) 3वां
(d) 10वां
Answer: B
☛ हाइब्रिड और ई-गाड़ियों को अपनाने के मामले में राजस्थान देश में 9वें स्थान पर है।
**सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, असम 2.88 प्रतिशत के साथ पहले और त्रिपुरा 2.44 फीसदी हाइब्रिड और ई-गाडिय़ों के साथ दूसरे स्थान पर है।
Q6. पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) के तहत पहला बांध (नानेरा बांध, कोटा) किस नदी पर बनाया जा रहा है?
(a) साबरमती नदी
(b) घग्गर नदी
(c) जाखम नदी
(d) काली सिंध नदी
Answer: D
☛ पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) के तहत पहला बांध (नानेरा बांध, कोटा जिलों में काली सिंध नदी पर बनाया जा रहा है।
इस बांध में 226.65 मिलियन घन मीटर पानी की भराव क्षमता रहेगी। जिससे इस बांध का पानी राजस्थान के 13जिलों को पहुंचाया जा सकेगा।
Q7. हाल ही में राज्य के किस नेशनल टाइगर रिजर्व में बाघिन T-60 की मृत्यु हो गई है?
(a) मुकुंदरा हिल टाइगर रिजर्व
(b) रणथंभौर टाइगर रिजर्व
(c) धौलपुर करौली टाइगर रिजर्व
(d) रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व
Answer: B
☛ 1 नवंबर, 1980 को रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान को राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया था।