6 February 2024 | Rajasthan Current Affairs Hindi
6 February 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (6 फरवरी राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 6 फरवरी 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs February 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स फरवरी 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न फरवरी 2024
राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 6 फरवरी 2024
Q1. प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के प्रथम चरण के अंतर्गत राज्य के किन जिलों का चयन किया गया है?
(a) सीकर
(b) जयपुर
(c) जोधपुर
(d) उपर्युक्त सभी
Answer: D
☛ प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के प्रथम चरण के अंतर्गत राज्य के सीकर, जयपुर और जोधपुर जिलों का चयन किया गया है।
इन तीन शहरों में करीब 3000 रूफटॉप सोलर कनेक्शन दिए जाएंगे।
Q2. ‘गांव बनेगा, तभी देश बढ़ेगा’ के संकल्प के साथ अल्ट्राटेक सीमेंट और राजस्थान पत्रिका ने मिलकर गांवों के विकास के लिए किस अभियान की शुरुआत की है?
(a) आदर्श गांव
(b) यशस्वी सरपंच
(c) आदर्श सरपंच
(d) शिक्षित सरपंच
Answer: B
☛ अल्ट्राटेक सीमेंट और राजस्थान पत्रिका मिलकर गांवों की सूरत और सीरत बदलने के लिए यशस्वी सरपंच अभियान की शुरुआत की है।
इसके तहत ग्राम पंचायतों के सरपंचों को बेहतर विकास कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा।
Q3. केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत राज्य के किस शहर का चयन किया गया है?
(a) जोधपुर
(b) अजमेर
(c) जयपुर
(d) उदयपुर
Answer: A
स्वदेश दर्शन योजना वर्ष 2014-15 में देश में थीम आधारित पर्यटन सर्किट के एकीकृत विकास के लिये शुरू किया गया था।
स्वदेश दर्शन योजना 2.0:
- ‘वोकल फॉर लोकल’ के मंत्र के साथ स्वदेश दर्शन 2.0 नामक नई योजना का उद्देश्य पर्यटन गंतव्य के रूप में भारत की पूरी क्षमता को साकार कर “आत्मनिर्भर भारत” के लक्ष्य को प्राप्त करना है।
Q4. राजस्थान के 19वें महाधिवक्ता के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) आलोक रंजन
(b) सुधांश पंत
(c) राजेंद्र प्रसाद
(d) डॉ. राजेश कुमार व्यास
Answer: C
☛ राजेंद्र प्रसाद को राजस्थान के 19वें महाधिवक्ता के रूप में नियुक्त किया गया है। राजेंद्र प्रसाद का जन्म 4 जून 1962 को नागौर जिले की परबतसर तहसील के रीड गांव में हुआ।
Q5. अगस्त-2024 में भारत के साथ 12 देशों की वायु सेना के द्वारा तरंग शक्ति-2024 युद्धाभ्यास कहां आयोजित किया जाएगा?
(a) बीकानेर
(b) जोधपुर
(c) उदयपुर
(d) जैसलमेर
Answer: B
Q6. ब्यूरो ऑफ़ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS), जयपुर ने नए मानकों के निर्धारण हेतु किस संस्थान के साथ MoU किया है?
(a) आईआईटी, जोधपुर
(b) IIM, उदयपुर
(c) MNIT, जयपुर
(d) MBM विश्वविद्यालय, जोधपुर
Answer: D
☛ इस एमओयू के तहत एमबीएम यूनिवर्सिटी के शिक्षक एक्सपर्ट के तौर पर भारतीय मानक ब्यूरो के विभिन्न मानकों और मूल्यांकन प्रक्रियाओं को विकसित करने में सहयोग करेंगे।
Q7. 5 से 9 फरवरी, 2024 तक जोधपुर में एशिया के सबसे बड़े किस थिएटर फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है?
(a) भारत संस्कृति महोत्सव
(b) भारत कला महोत्सव
(c) भारत रंग महोत्सव (भारंगम)
(d) भारत लोक कला महोत्सव
Answer: C