2 February 2024 | Rajasthan Current Affairs Hindi
2 February 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (2 फरवरी राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 2 फरवरी 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs February 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स फरवरी 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न फरवरी 2024
राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 2 फरवरी 2024
Q1. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने चिकित्सा विभाग द्वारा संचालित जनता क्लिनिक का नाम परिवर्तन कर क्या कर दिया है?
(a) मोहल्ला क्लिनिक
(b) अटल जनता क्लिनिक
(c) शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर
(d) राजस्थान जनता क्लिनिक
Answer: C
☛ चिकित्सा विभाग द्वारा संचालित जनता क्लिनिक का नाम परिवर्तन कर शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर कर दिया गया है।
**टैगलाइन- आरोग्य परम धर्म
Q2. IUCN द्वारा जारी वर्ष 2023 की रेड डाटा लिस्ट में राजस्थान से कितने जीव-जंतु और वनस्पतियों को संकटग्रस्त बताया गया है?
(a) 209
(b) 78
(c) 110
(d)150
Answer: A
Q3. राजस्थान में किस स्थान से पोटाश के भंडार मिले हैं, जिनको अब केंद्र सरकार ने क्रिटिकल मिनरल की श्रेणी में शामिल कर उनका खनन शुरू किया जाएगा?
(a) शाहपुरा, भीलवाड़ा और कैथून, कोटा
(b) जामसर, बीकानेर और रोहिला, सीकर
(c) डेगाना, नागौर और पोखरण, जैसलमेर
(d) लखासर ,बीकानेर और सतीपुरा, हनुमानगढ़
Answer: D
Q4. 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन कहां किया गया है?
(a) मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर, जोधपुर
(b) राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर
(c) रावण का चबूतरा, जोधपुर
(d) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर
Answer: B
Q5. राजस्थान जनजाति विकास विभाग के अनुसार कितने समय से अधिक निवास करने वाले आदिवासी वन भूमि अधिकार प्रमाण पत्र के लिए पात्र है?
(a) 25 वर्ष
(b) 10 वर्ष
(c) 15 वर्ष
(d) 20 वर्ष
Answer: A
☛ राजस्थान जनजाति विकास विभाग के अनुसार 25 वर्ष से अधिक निवास करने वाले आदिवासी वन भूमि अधिकार प्रमाण पत्र के लिए पात्र है।
जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री: बाबूलाल खराड़ी
Q6. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने ऑटोमोबाइल क्षेत्र में कौशल विकास हेतु किस विश्वविद्यालय के साथ MoU किया है?
(a) MNIT, जयपुर
(b) IIT, जोधपुर
(c) भारतीय कौशल विकास विश्वविद्यालय, जयपुर
(d) IIM, उदयपुर
Answer: C
☛ FADA अकादमी कौशल विकास के जरिए डीलरशिप लीडर्स को सशक्त बनाती है। यह फ्रंट एंड और बैक एंड प्रक्रिया को बेहतर बनाती है, साथ ही यह कस्टमर और टेक्निकल ऑपरेशंस को मजबूती देती है।
Q7. जयपुर स्थित खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्तालय (CFSDC) ने किस हेतु नया एक्शन प्लान (कार्य योजना) तैयार किया है?
(a) खाद्य सुरक्षा
(b) नशा रोकथाम
(c) दवा नियमन
(d) स्वास्थ्य उपकरण
Answer: B