WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

26 January 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

26 January 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

26 January 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (26 जनवरी राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 26 जनवरी 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs January 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स  जनवरी 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न जनवरी 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 26 जनवरी 2024

Q1. 75वें गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम में शामिल राजस्थान की झांकी किस थीम पर रखी गई है?

(a) स्वास्थ्य

(b) शिक्षा

(c) पर्यटन

(d) लोक संस्कृति

Answer: C

इस बार की झांकियों में राजस्थान की झांकी दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करेगी। झांकी में विकसित भारत में पधारो म्हारे देश की नयनाभिमानी झांकी के दर्शन होंगे।

झांकी के अग्रभाग में राजस्थान के सुप्रसिद्ध घूमर नृत्य का मनोहारी दृश्य है।

कर्तव्य पथ पर परेड के दौरान कुल 25 झांकियां चलेंगी, जिनमें 16 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों और नौ मंत्रालयों व विभागों की झांकियां शामिल होंगी।

Q2. मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर ने रिसर्च हेतु किस यूनिवर्सिटी के साथ समझौता किया है?

(a) कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल

(b) टेक्सास टेक यूनिवर्सिटी हेल्थ साइंस सेंटर, USA

(c) भारतीय अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली

(d) भाभा परमाणु अनुसंधान संस्थान, मुंबई

Answer: B

मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के फार्मास्यूटिकल साइंसेज विभाग और टेक्सास टेक यूनिवर्सिटी हेल्थ साइंस सेंटर, यूएसए के बीच अनुबंध हुआ है।

Q3. राज्य के किस जिले को नवाचार मिशन SHE के लिए राष्ट्रीय स्तर पर स्कॉच अवार्ड प्रदान किया जाएगा?

(a) बूंदी

(b) सीकर

(c) जयपुर 

(d) झुंझुनू

Answer: D

Q4. राज्य में अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ राज्यव्यापी संयुक्त अभियान कब से चलाया जा रहा है?

(a) 15 से 31 जनवरी, 2024

(b) 22 से 30 जनवरी, 2024

(c) 15 से 28 फरवरी, 2024

(d) 13 से 20 फरवरी, 2024

Answer: A

राज्य में अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ राज्यव्यापी संयुक्त अभियान 15 जनवरी से चलाया जा रहा है।

Q5. भारत और मिस्र की सेना का संयुक्त युद्धाभ्यास साइक्लोन-2 मिस्र में शुरू हुआ है, इसमें भारतीय सेना की तरफ से कौन-सी रेजीमेंट भाग ले रही है?

(a) राजपूत रेजीमेंट

(b) जाट रेजीमेंट

(c) कोणार्क कोर्स पैराशूट रेजीमेंट (10-पैरा)

(d) राजपूताना राइफल्स

Answer: C

यह युद्धाभ्यास 22 जनवरी से 1 फरवरी 2024 तक अंशास, मिस्र में किया जाएगा। युद्धाभ्यास का पहला संस्करण पिछले साल भारत में किया गया था।

Q6. तमिलनाडु में आयोजित छठे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में राज्य के अतेश चतुर्वेदी ने किस खेल में रजत पदक जीता है?

(a) घुड़सवार

(b) जूडो

(c) तीरंदाजी

(d) भारोत्तोलन

Answer: B

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में राजस्थान के अतेश चतुर्वेदी ने जूडो के 73 किलो भार वर्ग में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता।

Q7. भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM), उदयपुर के इंडिया डिजिटल कॉन्क्लेव का पहला ऑफलाइन संस्करण कहां आयोजित हुआ है?

(a) बेंगलुरु

(b) गुजरात

(c) महाराष्ट्र

(d) उत्तर प्रदेश

Answer: A

भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM), उदयपुर के इंडिया डिजिटल कॉन्क्लेव का पहला ऑफलाइन संस्करण बेंगलुरु में आयोजित हुआ है।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!