WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

25 January 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

25 January 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

25 January 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (25 जनवरी राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 25 जनवरी 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs January 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स  जनवरी 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न जनवरी 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 25 जनवरी 2024

Q1. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने राज्य के किस खिलाड़ी को वर्ष-2023 की आईसीसी टीम ऑफ द ईयर में शामिल किया है?

(a) रिंकू सिंह

(b) रवि बिश्नोई

(c) तेजपाल

(d) सूर्यकुमार यादव

Answer: B

रवि बिश्नोई को वर्ष-2023 की आईसीसी टीम ऑफ द ईयर में शामिल किया है। ICC ने साल 2023 की बेस्ट टीम में बतौर ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल को चुना है।

भारत के कुल 6 खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है। रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, विराट कोहली, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव

Q2. 25 जनवरी, 2024 को किस देश के राष्ट्रपति के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर आएंगे?

(a) फ्रांस

(b) ब्रिटेन

(c) अमेरिका

(d) जापान

Answer: A

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ आज जयपुर आएंगे।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भारत की दो दिवसीय यात्रा पर आए है। भारत के गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।

Q3. चेन्नई में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स की साइकिलिंग स्पर्धा में किसने स्वर्ण पदक जीता है?

(a) खेताराम चिगा

(b) विमला माचरा

(c) सौम्या सिहाग

(d) विकल्प a व b दोनों

Answer: D

Q4. हाल ही में राजस्थान हाउसिंग बोर्ड का अध्यक्ष किसे बनाया गया है?

(a) गौरव अग्रवाल

(b) सुधांश पंत

(c) टी. रविकांत

(d) कल्पना कटेजा

Answer: C

Q5. कोटा में आयोजित 51वीं मिस्टर राजस्थान बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में मिस्टर राजस्थान का खिताब किसने जीता है?

(a) मनीष गुप्ता

(b) अनिल कुमार

(c) रमेश गोदारा

(d) उदय चोपड़ा

Answer: B

उदयपुर के अनिल कुमार ने कोटा में आयोजित 51वीं मिस्टर राजस्थान बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में मिस्टर राजस्थान का खिताब जीता है। पदम लखन रनर अप अंसार अहमद प्रथम रनर अप अनिकेत बेस्ट पोजर जबकि इमरान मोस्ट इंप्रूव्ड बने।

Q6. नई दिल्ली में प्रधानमंत्री द्वारा किसे बेस्ट कैडेट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा?

(a) हैप्पी खीचड़

(b) ईशा शर्मा

(c) ईशा उदावत

(d) उपयुक्त सभी

Answer: C

गणतंत्र दिवस की इस बार की थीम नारी शक्ति है।

Q7. 33वें पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया है?

(a) प्रेमचंद बेरवा

(b) कलराज मिश्र

(c) दिया कुमारी

(d) भजनलाल शर्मा

Answer: D

33वां पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2024 रावण का चबूतरा मैदान, जोधपुर में 24 जनवरी से प्रारंभ होगा। इस मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत करेंगे।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!