राजस्थान के आर्यन सिंह प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2024 से सम्मानित: कोटा (राजस्थान) निवासी आर्यन सिंह को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुष्कर-2024 के लिए चयनित किया गया है। देशभर के 19 बच्चों को इस पुरस्कार के लिए चुना गया है। आर्यन राजस्थान से अकेला छात्र है।
आर्यन सिंह को यह पुरस्कार राष्ट्रपति द्वारा 22 जनवरी को विज्ञान भवन नई दिल्ली में दिया जाएगा। वहीं, आर्यन गणतंत्र दिवस की परेड में भी भाग लेंगे।
विज्ञान व प्रौद्योगिकी वर्ग में चयनित आर्यन ने किसानों के लिए मददगार रोबोट बनाया है। ये एग्रो बोट सिस्टम से खेत की सुरक्षा का काम करेगा। इसके माध्यम से खेत में बुवाई, खुदाई और वाटर सप्लाई की मॉनिटरिंग की जा सकेगी।
आर्यन ने बताया कि रोबोट केन्द्र सरकार के नीति आयोग के अधिकारियों के निर्देशन में तैयार किया है।
NOTE: प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2022 में राजस्थान के अजमेर जिले की गौरी माहेश्वरी को कला और संस्कृति श्रेणी में राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
Read more at पीआईबी