भारत का पहला वक्रीय बांध कौन-सा है?

[A] हीराकुंड बांध

[B] इडुक्की बांध

[C] महाबली बांध

[D] भाखड़ा -नांगल बांध

Answer: B

इडुक्की बांध भारत का पहला वक्रीय बांध है। यह बांध कंक्रीट, द्वि वक्रिय परवालयाकार, पतला चाप प्रकार का है। यह बांध केरल राज्य में स्थित है।

यह बांध पेरियार नदी पर दो ग्रेनाइट पहाड़ियों, जिनका स्थानीय नाम कुरवान तथा कुरती, के मध्य बनाया गया है। यह बांध चेरुतोनी तथा कुलमावु बांध के साथ बना है।

Leave a Comment