WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

20 January 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

20 January 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

20 January 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (20 जनवरी राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 20 जनवरी 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs January 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स  जनवरी 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न जनवरी 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 20 जनवरी 2024

Q1. राजस्थान के किस प्रसिद्ध चित्रकार ने राई के दाने पर अयोध्या के श्री राम मंदिर का मॉडल तैयार किया है?

(a) लक्ष्मण व्यास

(b) डॉ. हीरालाल

(c) पवन जांगिड़

(d) देवेंद्र आर्य

Answer: B

राजस्थान के प्रसिद्ध चित्रकार डॉ. हीरालाल ने राई के दाने पर अयोध्या के श्री राम मंदिर का मॉडल तैयार किया है।

पवन जांगिड़– जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को पीएम मोदी की तरफ से भेंट की गई कृष्ण मोर पंखी पवन जांगिड़ द्वारा बनाई गई थी।

NOTE: पवन जांगिड़ को चंदन का चितेरा भी कहा जाता है।

Q2. राजीविका से जुड़ी महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने टिफिन विद दीदी कार्यक्रम की शुरुआत कहां की है?

(a) कोटा

(b) बूंदी

(c) जैसलमेर

(d) नई दिल्ली

Answer: A

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा से राजीविका से जुड़ी महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए टिफिनविद दीदी कार्यक्रम की शुरुआत की है।

राजीविका ब्रांड एंबेसडर- रूमा देवी

Q3. भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा सर्वोत्तम चुनावी अभ्यास पुरस्कार-2023 से किसे सम्मानित किया गया है?

(a) प्रकाश राजपुरोहित

(b) डॉ. बलवंत सिंह कालेवा

(c) अंशदीप

(d) लक्ष्मण सिंह कमरिया

Answer: C

Q4. काउंसिल ऑन एनर्जी एनवायरनमेंट एंड वाटर (CEEW) की हालिया रिपोर्ट के अनुसार थार मरुस्थल के किन जिलों में 80% तक बारिश बढ़ी है?

(a) जैसलमेर

(b) बीकानेर

(C) बाड़मेर

(d) उपर्युक्त सभी

Answer: D

Q5. 67वें नेशनल स्कूल गेम्स में राजस्थान महिला क्रिकेट टीम ने कौन-सा पदक जीता है?

(a) रजत पदक

(b) स्वर्ण पदक

(c) कांस्य पदक

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer: A

67वें नेशनल स्कूल गेम्स में राजस्थान महिला क्रिकेट टीम ने रजत पदक जीता है।

Q6. राजस्थान लोकतंत्र सम्मान निधि योजना के बारे में सत्य कथन है-

(a) इस योजना को लोकतंत्र सम्मान निधि 2008 के तहत शुरू किया गया था।

(b) इसके तहत देश में आपातकाल के दौरान लोकतंत्र की रक्षा के लिए जेल जाने वाले सेनानियों को पेंशन दी जाती थी।

(c) इसमें अब 20 हजार रूपए प्रति माह पेंशन और ₹4000 प्रति माह चिकित्सा सहायता राशि दी जाएगी।

(d) उपर्युक्त सभी

Answer: D

Q7. राजस्थान के सर्वोच्च विधि अधिकारी (महाधिवक्ता) के पद पर किसे नियुक्त किया गया है?

(a) हीरालाल सामरिया

(b) सुधांश पंत

(c) आर. के. अग्रवाल

(d) यू आर साहू

Answer: C

राजस्थान के सर्वोच्च विधि अधिकारी (महाधिवक्ता) के पद पर सीनियर एडवोकेट आर. के. अग्रवाल को नियुक्त किया गया है।

आर. के. अग्रवाल वरिष्ठ अधिवक्ता एमएस सिंघवी का स्थान लेंगे।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!