WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

19 January 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

19 January 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

19 January 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (19 जनवरी राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 19 जनवरी 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs January 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स  जनवरी 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न जनवरी 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 19 जनवरी 2024

Q1. आपदा प्रबंधन और सांस्कृतिक धरोहर पर जोधपुर में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में किन संस्थानों ने हिस्सा लिया है?

(a) आईआईटी जोधपुर

(b) इंदिरा राष्ट्रीय कला केंद्र

(c) राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान

(d) मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट

(e) उपर्युक्त सभी

Answer: E

आपदा प्रबंधन व सांस्कृतिक धरोहर विषयक कार्यशाला का आयोजन 17 -18 जनवरी, को मेहरांगढ़ के चोकेलाव में किया गया है।

. इस कार्यशाला का उद्देश्य आपदा जोखिम प्रतिरोधन (न्यूनीकरण) (DRR) और सांस्कृतिक धरोहर संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण और समृद्धिपूर्ण पहल करना है।

Q2. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड संस्था ने पहली बार तनाव प्रबंधन में किस शख्सियत को अवार्ड से सम्मानित किया गया है

(a) महावीर सैन

(b) आशा पारेख

(c) लक्ष्यराज सिंह मेवाड़

(d) डॉ. हरिदास व्यास

Answer: C

मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने जनसमूह को तनाव प्रबंधन का पाठ पढ़ाकर दुनिया में पहली बार तनाव प्रबंधन से संबंधित यह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने विश्व में पहली बार तनाव प्रबंधन की श्रेणी को शामिल किया है।

Q3. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ किस विश्वविद्यालय के 40वें दीक्षांत समारोह में उपस्थित हुए हैं?

(a) वनस्थली विद्यापीठ, टोंक

(b) बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय, बीकानेर

(c) जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर

(d) महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर

Answer: A

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ वनस्थली विद्यापीठ, टोंक विश्वविद्यालय के 40वें दीक्षांत समारोह में उपस्थित हुए हैं।

Q4. चांधन फील्ड फायरिंग रेंज, जैसलमेर में 17 फरवरी, 2024 को राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री की उपस्थिति में कौन-सा सैन्य अभ्यास किया जाएगा?

(a) शत्रुनाश

(b) वायु शक्ति-2024

(c) सर्द हवा

(d) गरुड़

Answer: B

Q5. 26 जनवरी को राजपथ पर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की झांकी का नेतृत्व किसके द्वारा किया जाएगा?

(a) पारूल चौधरी

(b) पीहू चौधरी

(c) अंशुल चौधरी

(d) गौरव चौधरी

Answer: D

विज्ञान की छात्रा गौरव चौधरी 26 जनवरी को होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की झांकी का नेतृत्व करेगी।

. गौरव चौधरी बीकानेर के लूणकरणसर की रहने वाली है।

Q6. 16वीं राजस्थान विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायकों के लिए प्रबोधन कार्यक्रम कब आयोजित किया गया?

(a) 18 जनवरी, 2024

(b) 10 जनवरी, 2024

(c) 16 जनवरी, 2024

(d) 13 जनवरी, 2024

Answer: C

16वीं राजस्थान विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायकों के लिए प्रबोधन कार्यक्रम 16 जनवरी को आयोजित किया गया।

Q7. प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन की ओर से ASAR-2023 (बियॉन्ड बेसिक्स) की रिपोर्ट हेतु राज्य के किस जिले में सर्वे किया गया है?

(a) कोटा

(b) भीलवाड़ा

(c) जोधपुर

(d) जैसलमेर

Answer: B

  • प्रथम फाउंडेशन ने शिक्षा की वार्षिक स्थिति रिपोर्ट (ASAR) जारी किया है। रिपोर्ट की थीम ‘बियॉन्ड बेसिक्स’ है।
  • यह सर्वे 26 राज्यों के 28 जिलों में किया गया, इसके तहत राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में सर्वे किया गया।
  • ASER एक राष्ट्रव्यापी नागरिक नेतृत्व वाला घरेलू सर्वे है, जो ग्रामीण भारत में बच्चों की स्कूली शिक्षा और छात्रों के सीखने की स्थिति पर प्रकाश डालता है

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!