12 January 2024 | Rajasthan Current Affairs Hindi
12 January 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (12 जनवरी राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 12 जनवरी 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs January 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स जनवरी 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न जनवरी 2024
राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 12 जनवरी 2024
Q1. बूंदी जिले के किस अभियान को राज्य सरकार ने अपनी 100 दिवसीय कार्ययोजना में शामिल किया है?
(a) ऑपरेशन अस्मिता
(b) ऑपरेशन समानता
(c) आधा गिलास पानी अभियान
(d) मिशन सुरक्षित बचपन अभियान
Answer: B
☛ ऑपरेशन समानता बूंदी पुलिस का नवाचार है, इसके तहत थानास्तर पर बीट कॉन्स्टेबलों को अपने क्षेत्र में ऐसे गाँवों को चिह्नित करना होता है, जहाँ अब तक दलित दूल्हे घोड़ी पर नहीं बैठे हों या घोड़ी पर बैठने पर अप्रिय घटना हुई हो या उन्हें घोड़ी से उतार दिया गया हो।
यह भी पढ़े: राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ जनवरी 2024 पीडीऍफ़
Q2. बालोतरा राजस्थान निवासी किस IAS अधिकारी को राष्ट्रपति द्वारा खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने हेतु राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
(a) महावीर सैनी
(b) प्रकाश राजपुरोहित
(c) डॉ. बलवंत सिंह कालेवा
(d) विनीत कुमार शर्मा
Answer: C
Q3. हाल ही में जारी NCRB रिपोर्ट के अनुसार हिट एंड रन के मामलों में राजस्थान देश में किस स्थान पर है?
(a) चौथा
(b) पहला
(c) तीसरा
(d) दूसरा
Answer: A
☛ हाल ही में जारी NCRB रिपोर्ट के अनुसार हिट एंड रन के मामलों में राजस्थान देश में चौथे स्थान पर है। NCRB की रिपोर्ट के मुताबिक 2022 में राज्य में ऐसी 2720 सड़क हादसे दर्ज हुए, जिनमें एक्सीडेंट के बाद आरोपी चालक मौके से भाग गए। हादसों में 2850 लोगों की जान गई थी।
Q4. हाल ही में जम्मू-कश्मीर में रतले जल विद्युत परियोजना के तहत बिजली खरीदने के लिए किस राज्य के साथ समझौता किया है?
(a) पंजाब
(b) हरियाणा
(c) राजस्थान
(d) उत्तर प्रदेश
Answer: C
- जयपुर में आरएचपीसीएल, राजस्थान ऊर्जा विकास और आईटी सर्विसेज लिमिटेड के मध्य MoU हुआ है।
- रतले पनबिजली निगम लिमिटेड (आरएचपीसीएल) राष्ट्रीय जल विद्युत निगम (एनएचपीसी) और जम्मू कश्मीर राज्य विद्युत विकास निगम (जेकेएसपीडीसी) का एक संयुक्त उद्यम है।
Q5. विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर केंद्रीय संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष डॉ. संध्या पूरेचा ने जयपुर में किस पुस्तक का लोकार्पण किया है?
(a) पानी के लिये (चेतन औदिच्य)
(b) कुदरत सूं कुचमाद (डॉ.मनमोहन सिंह यादव)
(c) सांप (रत्नकुमार सांभरिया)
(d) कलाओं की अंतर्दृष्टि (डॉ. राजेश कुमार व्यास)
Answer: D
☛ इस पुस्तक में लेखक व्यास ने भारतीय कलाओं से जुड़ी हिंदी और संस्कृत परंपरा को किस्सों कहानियों में बहुत सरस रूप में संप्रेषित किया है।
Q6. लघु उद्योग भारती द्वारा उद्यमी सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन कहां किया गया है?
(a) जोधपुर
(b) बालोतरा
(c) उदयपुर
(d) जयपुर
Answer: B
☛ बालोतरा के रॉयल हेरिटेज रिसोर्ट मे लघु उद्योग भारती द्वारा उद्यमी सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में नव निर्वाचित विधायकों एवं सांसद का सम्मान किया गया।
Q7. 67वीं नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में देश की 29 टीमें भाग ले रही है, इसका आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) बाड़मेर
(b) जोधपुर
(c) सीकर
(d) जयपुर
Answer: A
☛ 67वीं नेशनल अंडर 14 गर्ल्स बास्केट बॉलप्रतियोगिता का आयोजन बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में किया जा रहा है।