WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

11 January 2024 Rajasthan Current Affairs In Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

11 January 2024 Rajasthan Current Affairs In Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

11 January 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (11 जनवरी राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 11 जनवरी 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs January 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स  जनवरी 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न जनवरी 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 11 जनवरी 2024

Q1. 16वीं विधानसभा में राज्य सरकार ने अपना मुख्य सचेतक किसे बनाया है?

(a) दिया कुमारी

(b) जोगेश्वर गर्ग

(c) राजेंद्र राठौड़

(d) वासुदेव देवनानी

Answer: B

जालौर से विधायक जोगेश्वर गर्ग को 16वीं राजस्थान विधानसभा में सरकार का मुख्य सचेतक बनाया गया है।

16वीं राजस्थान विधानसभा के बारे में

  • मुख्यमंत्री: भजनलाल शर्मा
  • स्पीकर: वासुदेव देवनानी
  • प्रोटेम स्पीकर: कालीचरण सराफ
  • डिप्टी सीएम: दिया कुमारी, प्रेमचंद बेरवा

Q2. राजस्थान की पहली महिला कैंसर सर्जन बनने का गौरव किसने अपने नाम किया है?

(a) डॉ. अल्पना कटेजा

(b) नूर शेखावत

(c) डॉ. नैना अग्रवाल

(d) डॉ. मोनिका गुप्ता

Answer: C

  • राजस्थान प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेज से एमसीएच सर्जिकल ऑन्कोलॉजी की डिग्री हासिल करने वाली नैना अग्रवाल राज्य की पहली महिला कैंसर सर्जन है।
  • उल्लेखनीय है कि सबसे कम उम्र की कैंसर सर्जनों में से एक डॉ. नैना अग्रवाल एसएमएस मेडिकल कॉलेज से डबल गोल्ड मेडलिस्ट भी रही हैं।

Q3. पर्यावरण कानून, वानिकी और प्राकृतिक संसाधन के क्षेत्र में शिक्षा एवं अनुसंधान को बढ़ावा देने हेतु नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जोधपुर ने किस संभाग के साथ में MoU किया है?

(a) आफरी, जोधपुर

(b) काजरी, जोधपुर

(c) AIIMS, जोधपुर

(d) IIT, जोधपुर

Answer: A

Q4. 67वीं राष्ट्रीय स्कूल अंडर-17 कबड्डी प्रतियोगिता में राजस्थान ने कौन-सा पदक जीता है?

(a) स्वर्ण

(b) रजत 

(c) कांस्य

(d) उपयुक्त में से कोई नहीं

Answer: B

Q5. राज्य के पीएमश्री विद्यालयों में बालिकाओं के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा किस प्रोग्राम की रूपरेखा तैयार की जा रही है?

(a) सर्व शिक्षा अभियान

(b) समग्र शिक्षा प्रोग्राम

(c) राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान

(d) टीचर मेंटोरशिप प्रोग्राम फॉर गर्ल्स

Answer: D

Q6. देश की सबसे उम्रदराज बाघिन कौन है, जिसकी हाल ही में सरिस्का टाइगर रिजर्व में मृत्यु हो गई है?

(a) ST-2

(b) मछली

(c) सुल्ताना

(d) रिद्धि

Answer: A

Q7. अरुणाचल प्रदेश के इटानगर में संपन्न नेशनल वेट लिफ्टिंग चैंपियनशिप में दो नेशनल रिकॉर्ड के साथ राज्य ने कुल कितने पदक जीते हैं?

(a) 5

(b) 8

(c) 7

(d) 4

Answer: C

राज्य ने कुल 7 पदक जीते हैं। जिसमें 3 स्वर्ण, 2 रजत और 2 कांस्य पदक शामिल है।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!