WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RPSC Assistant Professor Answer Key 7th January 2024 | GK Paper 3rd

Q61. राजस्थान पर्यटन प्रोत्साहन नीति, 2022 के अन्तर्गत देशी व विदेशी फिल्म निर्माताओं को कितनी धनराशि की सब्सिडी का प्रावधान किया गया है?

(1) ₹8 करोड़ तक

(2) ₹6 करोड़ तक

(3) ₹4 करोड़ तक

(4) ₹2 करोड़ तक

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 4

Q62. 25 सितम्बर, 2023 को प्रधानमंत्री ने किन दो स्टेशनों के बीच चलने वाली राजस्थान की तीसरी वंदे भारत ट्रेन को आभासी तौर पर हरी झंडी दिखाई?

(1) उदयपुर से दिल्ली

(2) जयपुर से उदयपुर

(3) जोधपुर से उदयपुर

(4) जयपुर से जोधपुर

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 2

Q63. हाल ही में राजस्थान सरकार ने ग्रीन हाइड्रोजन नीति, 2023 को मंजूरी दी है। राज्य सरकार ने किस वर्ष तक 2000 kT प्रति वर्ष ऊर्जा उत्पादन का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है?

(1) 2047

(2) 2040

(3) 2035

(4) 2030

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 4

Q64. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2023 में किस प्रख्यात कवि- आलोचक को महाकवि कन्हैयालाल सेठिया पुरस्कार दिया गया?

(1) मुश्ताक अहमद युसूफी

(2) के. सच्चिदानंदन

(3) रास चुग्ताई

(4) कृष्ण चंदर

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 2

Q65. हाल ही में राजस्थान साहित्य अकादमी ने वर्ष 2023-24 के लिए वार्षिक पुरस्कारों की घोषणा की है। इन पुरस्कारों में मीरा पुरस्कार किसे दिया गया है?

(1) रोचिका अरुण शर्मा

(2) रास बिहारी गौड़

(3) हरीश बी. शर्मा

(4) रत्नकुमार सांभरिया

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 4

Q66. हाल ही में भौगोलिक संकेत रजिस्ट्री ने राजस्थान की कशीदाकारी शिल्प को भौगोलिक संकेत (जी.आई. टैग) प्रदान किया है। यह शिल्प किस स्थान का प्रसिद्ध है?

(1) चुरू

(2) बीकानेर

(3) कोटा

(4) जालौर

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 2

Q67. राज्य में पुराने और बड़े पेड़ों के संरक्षण को बढ़ावा देने के लिये राजस्थान राज्य जैव-विविधता बोर्ड ने कौनसी फोटोग्राफी प्रतियोगिता शुरू की है?

(1) राजस्थान राज्य वृक्षमित्र प्रतियोगिता

(2) राजस्थान राज्य विराट वृक्ष प्रतियोगिता

(3) राजस्थान राज्य महावृक्ष प्रतियोगिता

(4) राजस्थान राज्य कायाकल्प प्रतियोगिता

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 3

Q68. राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए ‘सूर्यमल्ल मीसण शिखर पुरस्कार’ किसे दिया जाएगा?

(1) गणेशीलाल व्यास

(2) डॉ. मनमोहन सिंह यादव

(3) मालचंद तिवाड़ी

(4) मूलचंद लोढ़ा

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 2

Q69. निम्न में से किसने मिस अर्थ इंडिया 2023 का खिताब जीता?

(1) इंदिरा अरोड़ा

(2) प्रियन सेन

(3) मेघा शर्मा

(4) प्रियांशी चौधरी

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 2

Q70. राजस्थान का पहला इंटीग्रेटेड रिसोर्स रिकवरी पार्क कहाँ विकसित किया जा रहा है जहाँ इलेक्ट्रॉनिक कचरे का पुनर्चक्रण, नवीनीकरण और निराकरण किया जायेगा?

(1) हरसोली, जैतारण

(2) चोखा, सरदारपुरा

(3) लाल ढ़ाणी, कल्याणपुरा

(4) थोलाई, जमवारामगढ़

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 4

Q71. राजस्थान पुलिस की चार महिला पुलिस अधिकारी हाल ही में चीन में आयोजित एशियन खेलों में महिला कबड्डी में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थीं। निम्न में से कौन उनमें से एक नहीं है?

(1) स्नेहल राठौड़

(2) मुस्कान मलिक

(3) साक्षी कुमारी

(4) निधि शर्मा

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 1

Q72. राजस्थान संस्कृत अकादमी ने डॉ. प्रमोद कुमार शर्मा को किस ग्रंथ के लिये अखिल भारतीय माघ पुरस्कार प्रदान किया?

(1) नभ स्पृशं दीप्तम

(2) धर्मशास्त्र पौराहित्य

(3) आयुर्वेदीय कथाष्टकम

(4) गोपांगना वैभवम

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 4

Q73. राजस्थान के किन दो जिलों में पहली बार जूनियर गर्ल्स नेशनल फुटबॉल चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया?

(1) जोधपुर और कोटा

(2) उदयपुर और बीकानेर

(3) जयपुर और जोधपुर

(4) कोटा और अजमेर

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 3

Q74. अवनि लेखरा ने मई 2023 में कोरिया के चांगवान इंटरनेशनल शूटिंग रेंज में विश्व शूटिंग पैरास्पोर्ट्स विश्व कप में कौनसा पदक जीता?

(1) कोई पदक नहीं

(2) स्वर्ण

(3) रजत

(4) कांस्य

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 3

Q75. तीसरी नेशनल फिज़िकल डिसअबिलिटी टी-20 क्रिकेट चैम्पियनशिप कहाँ आयोजित की गई थी?

(1) जैसलमेर

(2) उदयपुर

(3) अजमेर

(4) अलवर

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 2

Q76. हाल ही में रियाद में आयोजित पहले अंतर्राष्ट्रीय सऊदी घुड़सवारी फेडरेशन कप में किस खिलाड़ी ने तीन पदक जीते?

(1) अंजलि शेखावत

(2) रिदम सांगवान

(3) अर्शदीप कौर

(4) दिव्यकृति सिंह

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 4

Q77. राजस्थान की मानिनी कौशिक ने सिफ्ट सामरा और आशी चौकसी के साथ हांगझाऊ एशियन खेल 2023 में 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीम इवेंट में रजत पदक जीता है। इस पदक को जीतने के लिए उनका संयुक्त योग्यता स्कोर क्या था?

(1) 1770 पॉइण्ट

(2) 1764 पॉइण्ट

(3) 1760 पॉइण्ट

(4) 1750 पॉइण्ट

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 2

Q78. अलाउद्दीन खिलजी की सेना द्वारा रणथम्भोर के किले की घेराबन्दी के समय उसका कौनसा सेनापति राव हम्मीर देव के सैनिकों द्वारा मारा गया?

(1) मोहम्मद खाँ

(2) नासिर खाँ

(3) उलुग खाँ

(4) नुसरत खाँ

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 4

Q79. कछवाहा वंश के निम्नलिखित शासकों को कालक्रमानुसार (पहले से बाद तक) व्यवस्थित कीजिए:

i. सवाई जयसिंह तृतीय

iii. सवाई माधो सिंह द्वितीय

ii. सवाई जगत सिंह

iv. सवाई राम सिंह द्वितीय

(1) ii, iii, iv, i

(2) i, iii, ii, iv

(3) i, ii, iii, iv

(4) ii, i, iv, iii

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 4

Q80. अकबर ने प्रताप से समझौते के प्रयास में चार शिष्टमण्डल भेजें । निम्न में से किसने शिष्टमण्डल का नेतृत्व नहीं किया?

(1) अबुल फज़ल

(2) टोडरमल

(3) भगवान दास

(4) जलाल खान

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 1

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!