WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RPSC Assistant Professor Answer Key 7th January 2024 | GK Paper 3rd

Q31. राजस्थान रियल एस्टेट रेग्यूलेट्री ऑथोरिटी (राज. रेरा) का गठन किस वर्ष में किया गया?

 (1) 2016

 (2) 2017

 (3) 2018

 (4) 2019

 (5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 4

Q32. निम्नांकित में से किसका कार्यकाल राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के रूप में सबसे लंबा रहा है?

(1) जे. एम. खान

(2) सी. आर. चौधरी

(3) एल. एल. जोशी एल.एल.

(4) डी. एस. तिवारी

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 4

Q33. राजस्थान के निम्नांकित मुख्य सचिवों में से किस एक ने अशोक गहलोत के मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल में कभी भी मुख्य सचिव के रूप में कार्य नहीं किया?

(1) निहाल चंद गोयल

(2) सी. एस. राजन

(3) आर. के. नैयर

(4) अरुण कुमार

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 1

Q34. जन सूचना पोर्टल के संबंध में त्रुटिपूर्ण कथन को पहचानिए:

(1) यह सार्वजनिक वितरण प्रणाली से संबंधित सूचना प्रदान करता है।

(2) ई-मित्र पर इसके माध्यम से सूचना प्राप्त करने का कोई शुल्क वसूला नहीं जाता है।

(3) इससे सूचना पाने के लिए एसएसओ आईडी आवश्यक है।

(4) यह आरटीआई अधिनियम, 2005 की धारा 4(2) के अंतर्गत माँगी गई सूचना प्रदान करने का एक प्रयास है।

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 3

Q35. सामाजिक अंकेक्षण, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता सोसाइटी, राजस्थान का गठन कब किया गया?

(1) 2020

(2) 2019

(3) 2018

(4) 2011

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 2

Q36. राजस्थान राज्य महिला आयोग अधिनियम, 1999 की कौनसी धारा में आयोग के कार्य उल्लेखित हैं?

(1) धारा 13 में

(2) धारा 12 में

(3) धारा 11 में

(4) धारा 10 में

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 3

Q37. कृषि गणना 2015-16 के अनुसार, राजस्थान में परिचालित भूमि जोतों का औसत आकार था?

(1) 2.28 हेक्टेयर

(2) 2.73 हेक्टेयर

(3) 3.87 हेक्टेयर

(4) 4.5 हेक्टेयर

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 2

Q38. राजस्थान में पेट्रोलियम उत्पादक क्षेत्र कितने जिलों में फैला हुआ है?

(1) 14 जिलों में

(2) 10 जिलों में

(3) 8 जिलों में

(4) 6 जिलों में

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 1

Q39. निम्नांकित वाक्यों पर विचार कीजिए:

I. राजस्थान लोक सेवा के प्रदान की गारण्टी अधिनियम, 2011 उपबंधित करता है कि प्रथम अपील अधिकारी के निर्णय के विरुद्ध, निर्णय के तीस दिनों के भीतर द्वितीय अपील अधिकारी के पास दूसरी अपील की जा सकती है।

II. राजस्थान लोक सेवा के प्रदान की गारण्टी अधिनियम, 2011 उपबंधित करता है कि द्वितीय अपील अधिकारी तीस दिन के बाद भी अपील ले सकता है यदि वह संतुष्ट हो जाता है कि आवेदक के समय पर अपील नहीं कर पाने के पर्याप्त कारण हैं।

 सही उत्तर का चयन कीजिए:

(1) I सही नहीं है, किन्तु II सही है।

(2) I सही है, किन्तु II सही नहीं है।

(3) I तथा II दोनों सही नहीं हैं।

(4) I तथा II दोनों सही हैं।

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 3

Q40. वर्ष 2022-23 के अग्रिम अनुमानों के आधार पर, राजस्थान में स्थिर कीमतों पर सकल राज्य मूल्यवर्धन में कृषि क्षेत्र का योगदान रहने की सम्भावना है?

(1) 25.5 प्रतिशत

(2) 28.5 प्रतिशत

(3) 30.0 प्रतिशत

(4) 32.0 प्रतिशत

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 2

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!