WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

22 December 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 22 दिसंबर 2023

22 December 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 22 दिसंबर 2023-https://myrpsc.in

22 December 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (22 दिसंबर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 22 दिसंबर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2023 In Hindi I Rajasthan Current Affairs December 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स दिसंबर 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न दिसंबर 2023

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 22 दिसंबर 2023

Q1. केंद्रीय साहित्य अकादमी राजस्थानी भाषा का सर्वोच्च पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है?

(a) मीना भंडारी

(b) डॉ. राजूराम

(c) गजेसिंह राजपुरोहित

(d) मीठेश निर्मोही

Answer: C

  • राजस्थानी भाषा के कवि -आलोचक डॉ. गजेसिंह राजपुरोहित को केंद्रीय साहित्य अकादमी के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। उन्हें यह सम्मान उनकी राजस्थानी काव्यकृति पळकती प्रीत के लिए दिया जाएगा।

Q2. हाल ही में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की टीम को 115 मिलियन वर्ष पुराना शार्क जीवाश्म कहां मिला है?

(a) जैसलमेर

(b) बाड़मेर

(c) जोधपुर

(d) भीलवाड़ा

Answer: A

  • राजस्थान के जैसलमेर जिले में भारत के पहले अर्ली क्रेटेशियस शार्क जीवाश्मों की खोज की है। जो लगभग “115 मिलियन वर्ष पुराने हैं”।
  • इससे पूर्व भी भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग ने जैसलमेर के कुलधरा गांव में व्हेल का जीवाश्म और शार्क मछली के दांत खोजे थे।
  • जैसलमेर में पूर्व में 18 करोड़ साल पुराने आकल लकड़ी के जीवाश्म भी खोजे गए हैं।

Q3. राजस्थान कृषि अनुसंधान संस्थान में आयोजित ‘एक्सीलेंट एग्री जर्नलिज्म अवॉर्ड से किसे नवाजा गया है?

(a) प्रणव भार्गव

(b) नरेंद्र सिंह रावत

(c) गोपाल कृष्ण व्यास

(d) माधव शर्मा

Answer: D

  • माधव शर्मा को एक्सीलेंट एग्री-जर्नलिज्म अवार्ड से नवाजा गया है। सोसाइटी ऑफ एक्सटेंशन एजुकेशन, आगरा की ओर से जयपुर स्थित राजस्थान कृषि अनुसंधान संस्थान कैंपस में आयोजित कांफ्रेस में यह अवॉर्ड दिया गया।
  • माधव शर्मा को यह अवॉर्ड पत्रकारिता के जरिए ‘राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में खेती की नई तकनीकियों को पहुंचाने’ में सहयोग के लिए दिया गया है

Q4. कर्मचारीयों और विद्यार्थियों में कौशल बढ़ाने हेतु माखनलाल विश्वविद्यालय ने किस संस्था के साथ समझौता किया है?

(a) JNVU, जोधपुर

(b) IIM, उदयपुर

(c) हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय, जयपुर

(d) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर

 Answer: C

  • हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय एवं देश के पहले माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय ने शिक्षा, अनुसंधान और प्रशिक्षण को संयुक्त रूप से बढ़ाने के लिए एक समझौते (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

Q5. राज्य में कहां हेलीकॉप्टर जॉयराइड की शुरुआत की जाएगी?

(a) आमेर

(b) कुंभलगढ़

(c) रणथंभोर

(d) जयगढ़

Answer: B

  • जयपुर में हुए हेलिकॉप्टर जॉयराइड के ट्रायल के बाद अब सैलानी कुंभलगढ़ में इसका लुत्फ उठा सकेंगे। कुंभलगढ़ किले के प्रमुख गेट से करीब 400 मीटर की दूरी पर स्थित कविश द हवेली होटल से उड़ान भरी जाएगी।

Q6. राज्यपाल कलराज मिश्र कहां शिल्पग्राम महोत्सव का शुभारंभ कर रहे हैं?

(a) जयपुर

(b) बीकानेर

(c) उदयपुर

(d) अजमेर

Answer: C

  • राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र गुरूवार को उदयपुर में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की ओर से आयोजित किए जा रहे शिल्पग्राम उत्सव का शुभारंभ करेंगे।
  • प्रतिवर्ष दिसंबर माह में 10 दिवसीय शिल्पग्राम महोत्सव का आयोजन किया जाता है।

Q7. राजस्थान का पहला सिने महोत्सव कहां आयोजित किया जा रहा है?

(a) जयपुर

(b) सिरोही

(c) जोधपुर

(d) बीकानेर

Answer: A

  • के. मित्तल एंड एल.एस. फिल्म्स की ओर से जयपुर में पहले ‘राजस्थान सिने महोत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!